... ब्रेकिंग जशपुर : CM की रवानगी के साथ हरकत में आए कलेक्टर रितेश अग्रवाल,अनुपयोगी बोर गड्ढों को तत्काल बंद करने का निर्देश,

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग जशपुर : CM की रवानगी के साथ हरकत में आए कलेक्टर रितेश अग्रवाल,अनुपयोगी बोर गड्ढों को तत्काल बंद करने का निर्देश,

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,12 जून 2022

BY योगेश थवाईत

जांजगीर-चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में पिछले 45 घंटों से फंसे बालक राहुल साहू का रेस्क्यू जारी है।शासन प्रशासन ने राहुल को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने शासन स्तर पर सभी अनुपयोगी बोर गड्ढों को बंद करने का निर्देश दिया था।

शासन के आदेश के परिपालन करते हुए जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने अनुपयोगी टयूबवेल और खुले में खोदे गए बोर को बंद करने के निर्देश दिए हैं| उन्होंने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि खुले अवस्था में खोदा गया बोर किसी कारण से पानी नहीं निकल पाया है | ऐसे बोर को तत्काल बंद कर दें।

एहतियातन कोई घटना न हो इसके लिए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट