... Big ब्रेकिंग कोरोना : छत्तीसगढ़ में 3455 नए संक्रमित,एक्टिव केसों का आंकड़ा 13 हजार के पार,4 मौत के साथ भयावह हुआ संक्रमण,प्रदेश के दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर,कोरबा,रायगढ़ में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण,जशपुर में संक्रमण दर 45.19,आंकड़े बेहद चिंताजनक,देखिए अपने जिले की ताजा रिपोर्ट....


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग कोरोना : छत्तीसगढ़ में 3455 नए संक्रमित,एक्टिव केसों का आंकड़ा 13 हजार के पार,4 मौत के साथ भयावह हुआ संक्रमण,प्रदेश के दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर,कोरबा,रायगढ़ में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण,जशपुर में संक्रमण दर 45.19,आंकड़े बेहद चिंताजनक,देखिए अपने जिले की ताजा रिपोर्ट....

 


रायपुर,टीम पत्रवार्ता,09 जनवरी 2022

By योगेश थवाईत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।लगातार बढ़ते संक्रमण के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।प्रदेश के रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा,रायगढ़ में स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है।वहीं 8 जनवरी को जशपुर में संक्रमण दर 45.19 रहा जो बेहद चिंताजनक है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे प्रदेश में 8 जनवरी को 3455 नजे संक्रमण के मामले सामने आए हैं।जसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13066 हो गई है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच 4 मौतों ने गंभीर संकेत दिया है।रायपुर में 1,धमतरी 1,बिलासपुर 1 व कोरबा में 1कुल 4 कोरोना संक्रमितों की कल मौत हुई है।जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है।

शासन प्रसाशन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन की अनदेखी भारी पड़ सकती है।जानकार बताते हैं कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले 30 गुना तेजी से नए वेरियेंट का संक्रमण फैल रहा है।लिहाजा सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार 06 जनवरी को जारी कोविड बुलेटिन में प्रदेश के दुर्ग में 463 ,राजनांदगांव में 85,धमतरी 30,बलौदाबाजार 47,रायपुर में 1024 ,बिलासपुर में 372,मुंगेली 22 ,रायगढ़ में 455,कोरबा में 319,जांजगीर में 177,सरगुजा 65,कोरिया 34 सूरजपुर में 29, जशपुर जिले में 189,बलरामपुर में 11,बस्तर में 11,बीजापुर में 14,सुकमा 20,कांकेर 17 नए मामले सामने आए हैं जहाँ तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

ताजा आंकड़ा 08 जनवरी 2022 के अनुसार

देखिए छत्तीसगढ़ के हर जिले का ताजा हाल



Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत