... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के नये वेरियण्ट ओमिक्रॉन संक्रमण के मद्देनजर नए साल के जश्न पर लगी पाबन्दी,देखिए कलेक्टर कार्यालय से जारी हुआ आदेश .....लेनी होगी पूर्व स्वीकृति ......?


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 के नये वेरियण्ट ओमिक्रॉन संक्रमण के मद्देनजर नए साल के जश्न पर लगी पाबन्दी,देखिए कलेक्टर कार्यालय से जारी हुआ आदेश .....लेनी होगी पूर्व स्वीकृति ......?

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 दिसंबर 2021

BY योगेश थवाईत 

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जशपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 एवं नये वेरियण्ट ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण हेतु धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहार तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्थलों पर क्षमता के 33 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी तथा किसी भी कार्यक्रम में 200 से अधिक सामुहिक एकत्रीकरण की स्थिति में पर्याप्त समय पूर्व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जशपुर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

उक्त आदेश के जारी होते ही एक बार नए साल का जश्न फीका पड़ता नजर आ रहा है।हांलाकि संक्रमण फैलने से पहले एहतियातन जिला प्रशासन ने पाबन्दी लगाई है।जिसमें सीमित संख्या में आप नए साल का स्वागत कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत