... राजनीति : "युवा चेहरों" के दम पर कांग्रेस बना रही भविष्य की रणनीति,युवा कांग्रेस की अहम् बैठक संपन्न,2023 में होने वाले चुनाव को लेकर अब कांग्रेस कर रही ये काम ...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

राजनीति : "युवा चेहरों" के दम पर कांग्रेस बना रही भविष्य की रणनीति,युवा कांग्रेस की अहम् बैठक संपन्न,2023 में होने वाले चुनाव को लेकर अब कांग्रेस कर रही ये काम ...

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 जुलाई 2021

BY योगेश थवाईत 

आगामी 2023 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने युवा चेहरों के दम पर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढाई साल पुरे हो चुके हैं और अब आने वाले वर्षों में जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है। युवा कांग्रेस के माध्यम से प्रदेश स्तर पर विभिन्न जिला केन्द्रों में संगठन को मजबूत करने के साथ कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है। 

जिला युवा कांग्रेस जशपुर जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के अध्यक्षता एवं नवनियुक्त जिला युवा कांग्रेस जशपुर के प्रभारी एवं युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा के मुख्य अतिथि में जिला स्तरीय सम्मेलन आज बगीचा ब्लॉक के मंगल भवन में सम्पन्न हुआ। 

उल्लेखनीय है कि कोविड19 के कारण लंबे समय बाद जिला युवा कांग्रेस का ज़िला स्तरीय सम्मेलन रखा गया जिसमें जिले से सभी युवा कांग्रेस के साथियों ने भाग लिया।

रवि शर्मा ने विपक्ष के समय को याद करते हुए भावुक हुए उन्होंने कहा विपक्ष के समय हम सभी युवा साथियों ने असंख्य आंदोलन, धरना प्रदर्शन, चक्का जाम,जेल भरो जैसे आंदोलन किये जिसका परिणाम हमें विधानसभा चुनाव2018 में बेहतरीन मिला और अनन्तः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी जिसमें हमारे सभी युवा साथियों का बहुत बड़ा योगदान रहा।श्री शर्मा ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी युवाओं को अभी से कमर कसने को कहा।

जशपुर जिला युवा कांग्रेस प्रभारी दीपक मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जशपुर जिला युवा कांग्रेस की टीम में जो जज्बा जुनून है सराहनीय है। हम इसी जज्बे जुनून के साथ 2023 विधानसभा चुनाव  लड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार पुनः बनाएंगे। 

श्री मिश्रा ने बंद कमरे में जिलाध्यक्ष एवं तीनों विधानसभा के अध्यक्ष के साथ अहम बिन्दुओं पर चर्चा किया। जिला युवा कांग्रेस सहप्रभारी पूर्णिमा सेमरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप हिम्मत मत हारिये मेहनत कीजिये एक दिन की मेहनत जरूर रंग लाएगी और आप ही युवा साथियों में से कोई हमारे जैसे कोई जिले के प्रभारी बनेंगे तो कोई मंत्री। 

कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने युवा साथियों को चार्ज करते हुए अपने पुराने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि हमने 15 साल विपक्ष के समय भी हार नहीं मानी और लगातार निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा करते रहे आज उसी मेहनत का नतीजा है कि मुझे युवा कांग्रेस से प्रोमोशन करके जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष बनाया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से फुलकेरिया भगत, डॉक्टर सीडी बाखला, शिवप्रसाद अग्रहरि, इफ्तिखार हसन, नासिर अली,रामप्रसाद कोरवा ,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक,अमर कुमार सोनी, मोहनिश साहू, जिला महासचिव में रणजीत यादव, आदित्य मिंज, रूफी खान, रिजवी अंसारी, इमरान हसन भारती, जिला संयोजक आशिका कुजूर,विधानसभा अध्यक्ष पत्थलगांव शैलेश शर्मा, कुनकुरी संतोष पिंटू यादव, जशपुर विवेक दास महंत,ब्लाक अध्यक्ष पत्थलगांव अंकित शर्मा, कोतबा आकाश मित्तल, कांसाबेल मयंक शर्मा, बगीचा विकास यादव, कुनकुरी प्रताप सिंह, फरसाबहार राहुल चौहान, दुलदुला आनंद कुमार,मनोरा अभय भगत, जशपुर शहर साजिद इमाम,सन्ना दीप रतन टोप्पो व सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थिति थे।बबलू पाण्डेय,आफताब खान,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ,विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रमीज खान,शोएब खान , मुकेश पैंकरा, अमन शर्मा, अनिल यादव ,अंकित गोयल, मिलियन,डेविड लकड़ा ,रोहित भगत ,लीलापत यादव,हेमानंद,रिशु केशरी,रमेश यादव, रतन,अशोक यादव,अरशद खान,जोगेंद यादव,विकास गुप्ता, कपिल, श्रवण,दिलीप,रेहान रज़ा ,आरिफ़ खान,अनुराग,मोनू सिंह, आयुष एवं सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


=============================

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब