... ब्रेकिंग पत्रवार्ता:पैसों के अभाव में नहीं हो सका गरीब का ईलाज,"बोरवेल गाड़ी " की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत,जिला अस्पताल में नहीं मिला ICU,एफ़आईआर पोस्टमार्टम के इंतजार में परिजन,बोरवेल गाड़ी अब तक नहीं हुई जप्त ....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता:पैसों के अभाव में नहीं हो सका गरीब का ईलाज,"बोरवेल गाड़ी " की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत,जिला अस्पताल में नहीं मिला ICU,एफ़आईआर पोस्टमार्टम के इंतजार में परिजन,बोरवेल गाड़ी अब तक नहीं हुई जप्त ....



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,04 मार्च 2021

BY योगेश थवाईत 

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र जुजगु से बुरी खबर आ रही है।पिछले 1 मार्च को अनियंत्रित बोरवेल गाडी की चपेट में आने से जुजगु निवासी प्रमोद पैंकरा (50) पिता उचित साय गंभीर रुप से घायल हो गया था जिसकी मौत हो गई है।घायल प्रमोद का ईलाज अंबिकापुर में चल रहा था यहाँ चिकित्सकों ने उन्हें उच्चस्तरीय ईलाज की सलाह दी थी लेकिन पैसों के अभाव में परिजन उसे ईलाज के लिए रायपुर ले जाने की स्थिति में नहीं थे

परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसे संजीवनी की मदद से अंबिकापुर जिला अस्पताल रिफर किया गया था।यहाँ उन्हें बताया गया कि जिला अस्पताल में आईसीयू खाली नहीं है और घायल को रायपुर रिफर कर दिया गया।इसके बाद परिजनों को एम्बुलेंस नहीं मिली जिससे परेशान होकर जिला अस्पताल के जनरल बेड में उसे पूरी रात रखा गया

सुबह परिजनों ने तत्काल  उसे जीवन ज्योति में शिफ्ट किया जहाँ ईलाज शुरू हो गया।गौरतलब है की घायल प्रमोद के सिर में गंभीर चोट आई थी वहीँ हाथ व पैर भी फ्रैक्चर हो चुके थे।ईलाज के 36 घंटो के बाद अस्पताल के महंगे बिल ने परिजनों के हौसले को पस्त कर दिया और परिजन पैसों के अभाव में उसे रायपुर नहीं ले जा सके।लिहाजा 3 मार्च को शाम को वे घायल को वापस अपने घर लेकर आने लगे इस दौरान बतौली के आसपास घायल प्रमोद ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।मृतक के दो पुत्र हैं वहीँ पत्नी व् बहु समेत पूरा गाँव इस घटना से सदमे में है

परिजन पूरी रात एफ़आईआर पोस्टमार्टम के इन्तजार में बगीचा में ही अपने परिजनों के यहाँ रुके और फिलहाल बगीचा पुलिस बोरवेल गाड़ी के खिलाफ एफ़आईआर की तैयारी कर रही है जिसके बाद पीएम की कार्यवाही होगी

"थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिली है जिसपर एफ़आईआर दर्ज कर पीएम की कार्यवाही की जा रही है।"

ये था मामला 

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 1 मार्च  को जुजगु निवासी  प्रमोद पैंकरा दुर्गापारा से जुजगु अपने गाँव की ओर आ रहा थाअचानक मैनी मोड़ के पास अनियंत्रित बोरवेल गाडी क्रमांक KA01 AG9455 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे अचेत होकर युवक वहीँ गिर गयाआनन फानन में परिजनों उसे तत्काल अंबिकापुर इलाज के लिए ले गए जहाँ पता चला कि सर में बेहद गंभीर चोट है वहीँ पैर भी क्षतिग्रस्त हुआ है


मिली जानकारी के अनुसार घटना तिथि को कर्नाटक की बोरवेल गाड़ी छत्तीसगढ़ में बिना परमिट खनन कार्य में लगी हुई थी।जिसपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।वहीँ घायल युवक की मौत हो गई हैहांलाकि घटना के बाद बोरवेल गाडी फरार हो गई


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब