... BREAKING पत्रवार्ता : "जशपुर" का "हाईप्रोफाईल चोर"पुलिस की गिरफ्त्त में,चोरी के पैसों से चोर ने किया था ये काम ....? CCTV कैमरा तोड़कर हुई थी एक लाख 30 हजार की चोरी...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BREAKING पत्रवार्ता : "जशपुर" का "हाईप्रोफाईल चोर"पुलिस की गिरफ्त्त में,चोरी के पैसों से चोर ने किया था ये काम ....? CCTV कैमरा तोड़कर हुई थी एक लाख 30 हजार की चोरी...



कांसाबेल,टीम पत्रवार्ता,19 मार्च 2021

BY योगेश थवाईत  

जिले के कांसाबेल में एनएच 43 से लगे गर्ग किराना एवं सायकिल दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए कांसाबेल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी चोर ने शातिराना तरीके से सीसीटीवी कैमरा तोड़कर पुरे घटना को अंजाम दिया था और एक लाख तीस हजार की चोरी कर फरार हो गया था। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद कुमार गर्ग पिता स्व0 रामस्वरूप दास निवासी-कांसाबेल एवं संजय गर्ग पिता श्री वेदप्रकाश अग्रवाल ने थाना-कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका सम्मिलित दुकान मेन रोड कांसाबेल में है।दिनांक 02 एवं 03-03-2021 की दरम्यिानी रात्रि में किराना एवं सायकिल की सम्मिलित दुकान में कोई अज्ञात व्यक्ति घुसकर तिजोरी एवं काउण्टर गल्ला से नगदी रकम चोरी कर तथा सीसीटीव्ही कैमरा को उखाड़ फेंककर संजय की सायकिल दुकान से 01 लाख 10 हजार रूपये एवं किराना दुकान से 20 हजार रूपये कुल रकम 01 लाख 30 हजार रूपये चोरी कर ले गय।रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 36/2021 धारा 457, 380 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम-गिनाबहार थाना कुनकुरी क्षेत्र का निगरानी बदमाश सिकंदर सिदार के रहन-सहन में अचानक बदलाव आने तथा आमदनी से ज्यादा का नया मोटर सायकिल खरीदकर अनावश्यक घुमने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी सिकंदर सिदार ने कांसाबेल के विनोद गर्ग की किराना एवं सायकिल दुकान से 01 लाख 30 हजार रूपये चोरी करना स्वीकार किया तथा सीसीटीव्ही कैमरा को तोड़कर मुड़ाटोली कांसाबेल के तालाब में फेंक देना बताया। आरोपी सिकंदर सिदार पिता जयसिंह सिदार उम्र 34वर्ष निवासी-गिनाबहार थाना-कुनकुरी जिला जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 19-03-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कांसाबेल सहायक उप निरीक्षक  टेकराम सारथी, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक क्र. 428 गोविंद नायक,आरक्षक सुदीप, विनोद व नगर सैनिक नरेन्द्र, कमल सहित थाना कुनकुरी स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब