... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "मोबाईल चोर" की चालाकी,चाय की दुकान से ऐसे मोबाईल किया पार,जशपुर पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार...?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "मोबाईल चोर" की चालाकी,चाय की दुकान से ऐसे मोबाईल किया पार,जशपुर पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार...?

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 मार्च 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर में चाय की दुकान से मोबाईल चोरी का अनोखा मामला सामने आया है।4 फरवरी को प्रार्थी सोहेल खान पिता आजम खान निवासी करबला रोड आजाद मोहल्ला जशपुर द्वारा थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03-फरवरी की शाम करीब 06:30 बजे वह चाय पीने के लिए रोहित चाय दुकान बनियाटोली जशपुर गया था।

जहां चाय दुकान के अंदर टेबल में उसका मोबाइल फोन रेडमी नॉट 08 प्रो को रखकर पानी पीने बाहर गया , वापस आकर देखने पर मोबाइल फोन नहीं मिला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था , रिपोर्ट पर थाना - सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 35/2021 धारा 457 , 380 भादवि . पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के दिशा - निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान मोबाइल आईईएमआई सर्च के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

जो मुखबिर सूचना पर दिनांक 12-03-2021 को बालाजी मंदिर के पीछे संदेही आरोपी नौसाद खान को गवाहों के समक्ष हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 05-03-2021को रेडमी नॉट 08 प्रो मोबाइल को उसके साथ काम करने वाला अमित सोनी के द्वारा चोरी का मोबाइल होना बताकर उसे 4,000 / -रूपये में बेचना तथा अमित सोनी को 2,000 / -रूपये तथा बाद में 2,000 / -रूपये देना बताया । 

उक्त मोबाइल में उसका सिम नंबर 6260365319 को डालकर उपयोग करना बताने पर गवाहों के समक्ष मोबाइल रेडमी नॉट 08 प्रो को पेश करने पर बरामद कर जप्ती की कार्यवाही की गई एवं आरोपी नौसाद के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 12-03-2021 को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 411 भादवि . जोड़ी गई । 

मोबाइल चोरी करने वाले अमित कुमार सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह दिनांक 03-02-2021 को करीब 06 : 00-06 : 30 बजे चाय पीने रोहित चाय दुकान बनियाटोली जशपुर गया था जहां अंदर में टेबल में एक मोबाइल रेडमी नॉट 08 प्रो रखा हुआ देखा जिसे वह अपने साथ लेकर वहां से भाग गया और उक्त मोबाइल को स्वीच ऑफ कर दिया तथा दिनांक 05-03-2021 को उसके साथ काम करने वाला नौसाद अंसारी को उक्त मोबाइल के बारे में बताते हुए 4,000 / -रूपये में बेचना जिसमें से 2,000 / -रूपये मिलना तथा बाद में 2,000 / -रूपये देने की बात हुई थी । 

आरोपी अमित कुमार सोनी पिता स्व 0 रामा सोनी उम्र 31 वर्ष जाति सोनार निवासी बनियाटोली वार्ड क्रमांक 03 जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 12-03-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । 

उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर , सहायक उप निरीक्षक श्री हीरालाल बाघव , प्रधान आरक्षक विनोद कुमार गुप्ता , मनोज कुमार सिंह , आरक्षक पवन पैंकरा , दीपक कुमार भगत , नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा है ।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब