... BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : " गाँव के उपसरपंच" , "शिक्षिका पत्नी" समेत "एक दर्जन" लोगों पर "टोनही प्रताड़ना अधिनियम" के तहत मामला दर्ज,जादू टोने के शक में महिला की अस्मत को तार तार करने का मामला,बाल पकड़कर खींचते हुए गांव के बैगा व शिक्षिका पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप...अब तक पुलिस ने नहीं की आरोपियों की गिरफ्तारी ...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : " गाँव के उपसरपंच" , "शिक्षिका पत्नी" समेत "एक दर्जन" लोगों पर "टोनही प्रताड़ना अधिनियम" के तहत मामला दर्ज,जादू टोने के शक में महिला की अस्मत को तार तार करने का मामला,बाल पकड़कर खींचते हुए गांव के बैगा व शिक्षिका पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप...अब तक पुलिस ने नहीं की आरोपियों की गिरफ्तारी ...

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,09 मार्च 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के कोतबा चौकी इलाके में एक महिला को सरेआम बेइज्जत करने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।गाँव के उपसरपंच और उसकी शिक्षिका पत्नी समेत अन्य 12 लोगों पर कोतबा पुलिस ने टोनही प्रताड़ना अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है।खास बात यह कि घटना स्थल पर सब कुछ देखने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है

मामला है कोतबा चौकी के कोकियाखार का जहाँ जादू टोने के संदेह में उपसरपंच अनिरूद्ध यादव और उसकी पत्नी शारदा यादव समेत अन्य एक दर्जन लोगों पर दरवाजा तोड़कर एक महिला के घर में घुसकर मारपीट करने समेत अभद्र गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगा है 

परिवार के लोगों का आरोप 

पुलिस में दर्ज एफ़आईआर के अनुसार प्रार्थिया ने टोनही कह कर मारपीट करने जबरन घर मे घुसने व पुरे परिवार को जान से मारने धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।जिसमें उल्लेख है कि प्रार्थिया अपने घर मे कार्य कर रही थी कि 14 फरवरी रविवार कि सुबह अनिरूद्ध यादव,जितेन्द्र यादव अपनी बेटी के साथ उसके घर पर आये और बोले देखो मेरी बेटी अकल बकल पागल जैसे हो रही है और तुम्हारा नाम ले रही है इतन कहकर वे चले गए

बैगा ने फैलाया अन्धविश्वास   

जिसके बाद 5 मार्च शुक्रवार शाम को विनय यादव घर पर आया और बोला कि चलो तुम लोगों को मिटिंग के लिये बुला रहे है जिस मिटिंग में उसके पति और बेटा गये जहां पुरे गांव वालो के सामने गांव के बैगा को बुला कर झुपवाने लगे और बैगा को टांगी पकड़ा दिये जिसके बाद बैगा इधर उधर घुमा और सीधा उसने प्रार्थिया के घर में जाकर दरवाजा के सामने को टांगी से मारा और बैगा वापस जाकर गांव वालो के सामने उसने प्रार्थिया को टोनही बता दिया उसने यह भी कहा कि उसके कारण ही उपसरपंच की बेटी पागलों जैसी हरकत कर रही है

आरोपी परिवार ने मचाया तांडव 

जब 8 मार्च की पूर्व संध्या पर समूचा विश्व महिलाओं के सम्मान की तैयारी में लगा हुआ तब 7 मार्च को शाम 6 बजे के आसपास आरोपियों ने प्रार्थिया को बेईज्जत करना शुरू किया।घटना के वक्त प्रार्थिया के पति व बेटे बाजार गए हुए थे वह घर में अकेली थी तभी दरवाजे पर चिल्लाते हुए अनिरूद्ध यादव,जितेन्द्र,पुरंदर,गोली,परमानंद, जामझोरहेन,विनेता,रानी,रमेश यादव,पत्नी शारदा यादव,अंजली यादव सहित अन्य कई लोग जबरन घर के दरवाजा को तोड़ते हुए अन्दर घुस गए

पेशे से शिक्षिका ने की ऐसी हरकत

उपसरपंच अनिरूद्ध यादव कि पत्नी शारदा यादव शिक्षिका है इसके बावजूद अन्धविश्वास को बढ़ावा देने का काम उसके द्वारा किया गया है।प्रार्थिया के घर में घुसकर उन्होंने गाली गलौज करते हुए महिला को जलील किया और पुरे परिवार को जान से मारने की बात कहने लगे।प्रार्थिया की बेटी कहती रही कि उसके पिता घर पर नहीं हैं पर आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्होंने महिला का गला पकड़कर बाल खींचते हुए मारपीट करने लगेबाल पकड़ कर घसीटते हुए उन्होंने महिला को बाहर निकाला और लात घुसे मुक्कों से मारते हुए कहने लगे तुम टोनही हो मेरी बेटी को खा जाओगे  

आरोपियों ने कहा पुलिस से नहीं डरते   

आरोपियों ने महिला को धमकाया कि आज रात भर मे उनकी बेटी ठीक नहीं हुई तो तुम्हारे सहित तुम्हारे पुरे परिवार को मार देंगें।हल्ला गुल्ला सुनकर वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी इतने में आरोपी पक्ष चिल्ला कर बोल रहे थे सिमरन को ठीक करो अपने भूत प्रेतों को संभालकर रखोतुम्हारे पति को बुला लो आज कही भी जाओ पुलिस दरोगा किसी को भी बुलाओ हम नहीं डरते।अन्धविश्वास की जडें आरोपियों को इस कदर जकड़ी हुई थीं कि वे हर हाल में पुरे परिवार को जान से मारने की बात कह रहे थे इतना ही नहीं पुलिस आने के बाद भी ईट पत्थर फेंककर वे मार रहे थे।उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि तुम कपड़ा खोल के सब के सामने नाचो इस गांव में या तो तुम रहोगी या मैं 

फिलहाल घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है पुरी घटना परिवार सहित पुरे गांव के सामने हुई है जिससे वे अपने को अपमानित महसुस कर रहे हैं।कोतबा पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर 294,323,34,452,506 समेत टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।फिलहाल इस  गंभीर मामले में सभी आरोपी फरार हैं किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है 

"मामले में कोतबा चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने बताया कि 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है ,किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है" 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब