... समस्या : ग्रामीणों की समस्या पर नहीं हुई सुनवाई,वार्ड के लोगों ने अपनाया कड़ा रुख , 3 फ़रवरी से तहसील के सामने ग्रामीण देंगे धरना,SDM ने कहा होगी मामले की जाँच ....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

समस्या : ग्रामीणों की समस्या पर नहीं हुई सुनवाई,वार्ड के लोगों ने अपनाया कड़ा रुख , 3 फ़रवरी से तहसील के सामने ग्रामीण देंगे धरना,SDM ने कहा होगी मामले की जाँच ....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,01 मार्च 2021

जशपुर जिले के बगीचा नगर पंचायत में इन दिनों वार्ड क्रमांक तीन.चार व पांच वार्ड के नागरिक अपनी मांगों को लेकर खासे परेशान हैं।दरअसल स्थानीय वार्डवासियों ने अपनी मांगों को लेकर पिछले 12 फ़रवरी को बगीचा एसडीएम कार्यालय को शिकायत सौंपकर जाँच कार्यवाही की मांग की थी।लगभग २ हफ्ते से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अब तक न तो जाँच हुई न कार्यवाही जिसे लेकर अब ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए आगामी 3 मार्च से तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने सम्बन्धी आवेदन एसडीएम कार्यालय व् थाना को सौंपा है

क्या है समस्या 

नगर पंचायत बगीचा के वार्ड क्रमांक 3 में सेतु निर्माण विभाग द्वारा डोडंकी नदी पर बड़े पुल का निर्माण कराया गया है जिसके लिए एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है।उक्त सड़क निर्माण में निजी भूमि फंस रही है वहीँ इस सड़क में दुर्घटना की सम्भावना अधिक होगी।ग्रामीणों की मांग है कि सड़क से लगे शासकीय जमीन पर सड़क को ले जाने से दुर्घटना की आशंका नहीं के बराबर होगी वहीँ किसानों की निजी भूमि भी प्रभावित नहीं होगी।दरअसल शासकीय भूमि पर कब्जा होने के कारण सड़क को मोड़ा जा रहा है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं


फिलहाल ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर आगामी 3 मार्च से धरना प्रदर्शन की बात कही है इधर बगीचा एसडीएम सुश्री ज्योति बी कुजूर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व अमले को अलर्ट करते हुए जाँच की बात कही है।अब देखना होगा कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब तक हो पाता है

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब