... CRIME : "प्रेम-संबंध" के बाद प्रेमिका को मिली "दर्दनाक मौत",सिरफिरे प्रेमी ने ऐसे दिया हत्या की घटना को अंजाम,डॉक्टर ने जब पोस्टमार्टम में बताया "मानववध" तो पुलिस ने की घेराबंदी और ऐसे किया आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CRIME : "प्रेम-संबंध" के बाद प्रेमिका को मिली "दर्दनाक मौत",सिरफिरे प्रेमी ने ऐसे दिया हत्या की घटना को अंजाम,डॉक्टर ने जब पोस्टमार्टम में बताया "मानववध" तो पुलिस ने की घेराबंदी और ऐसे किया आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,23 फ़रवरी 2021

BY योगेश थवाईत 

जशपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 5 माह पहले हुए अंधे क़त्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है।मामले में मृतिका का प्रेमी ही हत्यारा निकला है।जशपुर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को प्रार्थी बालकिशुन टोप्पो पिता सबु टोप्पो जाति उरांव उम्र 50वर्ष निवासी-हटकलता थाना जशपुर की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 115/2020 धारा 174 जा0फौ0 पंजीबद्ध कर मृतिका हेमपुष्पा टोप्पो पिता बालकिशुन टोप्पो उम्र 18वर्ष निवासी-हटकलता थाना जशपुर का पीएम कराया गया था।

डाॅक्टर की टीम के द्वारा विसरा एफएसएल परीक्षण उपरांत मौत की प्रकृति हत्या बताई गई जिसके बाद पीएम रिपोर्ट की क्यूरी डाॅक्टर टीम से कराई गई जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका हेमपुष्पा टोप्पो की मृत्यु की प्रकृति को मानव वध से नकारा नहीं जा सकता   

मृतिका का प्रेमी निकला हत्यारा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर बालाजी राव के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर मर्ग विवेचना जाॅंच दौरान संदेही आरोपी नरेन्द्र राम पिता भीम नारायण राम उम्र 22वर्ष निवासी-जामपानी इंदाघाट थाना-दुलदुला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। 

जिसमें आरोपी ने बताया कि मृतिका हेमपुष्पा टोप्पो से उसका करीब 4-5 साल से प्रेम संबंध था एवं घटना दिनांक 22-09-2020 को मृतिका हेमपुष्पा को मिलने बुलाया था जहाँ उसने मृतिका पर शादी करने दबाव बनाया जब मृतिका ने उसकी बात नहीं मानी तो पत्थर से सिर में वार कर उसने मृतिका को मौत के घाट उतार दिया।
 

जिसके बाद आरोपी मोबाइल व सिम को अपने साथ ले गया  और घर के पास के नाला में उसका तथा मृतिका हेमपुष्पा टोप्पो का मोबाइल सिम को फेंक दिया। घटना में प्रयुक्त पत्थर के टुकडे को जप्त किया गया है। आरोपी नरेन्द्र राम के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 

प्रकरण में उक्त आरोपी को पकड़ने  में लक्ष्मण सिंह धुर्वे निरीक्षक थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, सउनि हीरालाल बाघव,प्रधान आरक्षक मनोज कुमार सिंह,आरक्षक संदीप साय,शोभनाथ साय,पवन पैंकरा,धीरेन्द्र सिंह मधुकर,नगर सैनिक विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब