... सियासत : पहाड़ी कोरवाओं की जमीन बिना उनकी सहमती रजिस्ट्री कराए जाने के मामले में BJP ने पूरी की जाँच,सांसद "गोमती साय" ने कहा "संसद" में उठेगा "मुद्दा" तो पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कही ये बात ...इस दिन होगा बड़ा आन्दोलन ...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सियासत : पहाड़ी कोरवाओं की जमीन बिना उनकी सहमती रजिस्ट्री कराए जाने के मामले में BJP ने पूरी की जाँच,सांसद "गोमती साय" ने कहा "संसद" में उठेगा "मुद्दा" तो पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कही ये बात ...इस दिन होगा बड़ा आन्दोलन ...

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 फ़रवरी 2021

जशपुर के गुतकिया में मंत्री अमरजीत भगत के बेटे आशीष भगत द्वारा पहाड़ी  कोरवा जनजाति की 25 एकड़ जमीन के रजिस्ट्री मामले में अब सियासत तेज हो गई हैबीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के द्वारा नियुक्त छ सदस्यीय जांच टीम बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके गाँव  गुतकिया पंहुचीबीजेपी के पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नेतृत्व में सांसद गोमती साय,विधायक देवजी भाई पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत के साथ  बीजेपी नेता नरेश नंदे ने पहाड़ी कोरवा परिवार से मुलाकात की और पुरे मामले में कथन बयान कर जाँच रिपोर्ट तैयार की।सांसद गोमती साय ने आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही है   

देखिये सांसद ने क्या कहा 


छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री के पुत्र पर पहाड़ी कोरवाओं की लगभग 25 एकड़ जमीन  बिना उनकी सहमती के रजिस्ट्री कराए जाने के मामले में अब बीजेपी ने जाँच पूरी कर ली है।जाँच टीम ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए राज्यपाल व् राष्ट्रपति से पुरे मामले की शिकायत किए जाने की बात कही है।पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने अब आर पार लड़ाई का मन बना लिया है ..आगामी दिनों में पहाड़ी कोरवाओं की जमीन वापसी को लेकर 16 मार्च को बड़े आन्दोलन की तैयारी की बात पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने कही है ।


देखिये पूर्व मंत्री ने क्या कहा


हांलाकि इस पुरे मामले पर मंत्री अमरजीत भगत ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि उनकी और से सौदा रद्द कर दिया गया है

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब