... पहल : युवा दिवस पर " न्यायधानी " के सेंट्रल "लाईब्रेरी" में "प्रज्ञा युग साहित्य" की स्थापना ,विधायक "शैलेष पांडेय " ने कहा श्रीराम शर्मा आचार्य के क्रांतिकारी विचारों से होगा "युग परिवर्तन",युवा वर्ग ने सराहा।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पहल : युवा दिवस पर " न्यायधानी " के सेंट्रल "लाईब्रेरी" में "प्रज्ञा युग साहित्य" की स्थापना ,विधायक "शैलेष पांडेय " ने कहा श्रीराम शर्मा आचार्य के क्रांतिकारी विचारों से होगा "युग परिवर्तन",युवा वर्ग ने सराहा।

 


बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता,12 जनवरी 2020

By योगेश

प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के सेंट्रल लाईब्रेरी में अखिल विश्व गायत्री परिवार की पहल से आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा लिखित प्रज्ञा युग साहित्य की स्थापना की गई।बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय व नगर निगम उपायुक्त खजांची कुम्हार की उपस्थिति में युग साहित्य की स्थापना की गई।

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर  बिलासपुर शहर के नूतन चौक स्थित नवनिर्मित केन्द्रीय ग्रंथालय में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार बिलासपुर द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं विचार क्रांति की मशाल के समक्ष दीप पूजन एवं पुष्पाञ्जलि अर्पित कर वैदिक विधी विधान के साथ साहित्य की स्थापना की गई।

बिलासपुर गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता  नरेन्द्र नाथ थवाईत द्वारा केन्द्रीय ग्रंथालय को भेंट स्वरूप आचार्य श्रीराम शर्मा युग साहित्य वाङ्गमय, वेद, उपनिषद, प्रज्ञा- पुराण, गायत्री महाविज्ञान, आयुर्वेद का प्राण, विविध दर्शन एवं अन्य युग साहित्य प्रदान किया गया।

इस अवसर विधायक शैलेष पांडेय ने इसे अनुकरणीय पहल बताया और कहा कि युवा वर्ग समेत समाज के हर वर्ग को युग साहित्य का लाभ मिलेगा।उन्होंने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्यों को क्रांतिकारी बताया।गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रंथालय के माध्यम से आचार्य श्रीराम शर्मा आचार्य के जनउपयोगी युग साहित्य, आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित कर उनके जीवन में विधेयात्मक चिंतन की एक नयी ऊर्जा जागृत करेगी।

नगर निगम उपायुक्त  खजांची कुमार ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा का जीवन दर्शन एवं सद्ज्ञान इन युग साहित्यों के माध्यम से जन - जन को अभिप्रेरित करेगा।आयोजन के अंतिम चरण में विद्यायक द्वारा "आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार, घर-घर गंगा एवं घर-घर कुम्भ अभियान"का विमोचन कर शुभारंभ किया गया।शान्तिकुंज हरिद्वार से आए युवा प्रतिनिधि  वेदप्रकाश थवाईत द्वारा विधायक महोदय को आचार्य श्री की छायाचित्र एवं साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार बिलासपुर की जिला समन्वयक श्रीमती  नंदिनी पाटनवार,स्वयं सेवी कार्यकर्ता द्वारिका पटेल, पद्मलोचन श्रीवास, ममता वर्मा, शकुन्तला साहू, लक्ष्मी नेताम तथा गायत्री परिवार युवा मण्डल के योगेश साहू, रामकुमार साहू एवं डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन(दीया) समूह के सौरभ पाटनवार, आकांक्षा वर्मा, आदित्य पाटनवार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब