... खबर का असर : कलेक्टर ने कराई जांच,DEO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस,राष्ट्रीय ध्वज के अपमान मामले में दो शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित ...,

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर का असर : कलेक्टर ने कराई जांच,DEO ने जारी किया कारण बताओ नोटिस,राष्ट्रीय ध्वज के अपमान मामले में दो शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित ...,

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 अगस्त 2020

जशपुर के मनोरा विकासखंड में तिरंगे झंडे के अपमान मामले में जिला प्रशासन ने कड़ी कारवाई करते हुए दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है वहीँ दो शिक्षकों को कारण बताओ सुचना पत्र जारी किया गया है।आपको बता दें कि कल यह मामला सामने आया था जिसमे कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्यवाही की बात कही थी। 

जिले के मनोरा विकासखंड के गीधा ग्राम पंचायत के प्राथमिक व माध्यमिक शाला महरंगपाठ में १५ अगस्त की पूरी रात राष्ट्रीय ध्वज फहरने की खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की है। यहाँ ग्रामीणों ने 16 अगस्त की सुबह राष्ट्रध्वज को उतारा था। इस लापरवाही के कारण दोनों स्कुलों में पूरी रात तिरंगा फहरता रहा और राष्ट्रध्वज का अपमान होता रहा।


राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद बीईओ व एबीईओ के द्वारा 17 अगस्त को मामले का जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत किया गया


मामले में लापरवाही व कदाचरण बरते जाने के कारण  नरेन्द्र खलखो,उच्च वर्ग शिक्षक,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय,महरंगपाठ एवं विनोद राम सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला महरंगपाठ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।वहीँ दो शिक्षक अशोक कुमार साय सहायक शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय,महरंगपाठ व सुबोध एक्का सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला महरंगपाठ को कारण बताओ सुचना पत्र जारी कर 3 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है

पत्रवार्ता की इस खबर पर हुई कार्रवाई 

स्कूल में 24 घंटे तक लहराता रहा "तिरंगा




Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट