... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "NGO" ट्रेनर का दिखा "तानाशाही रवैया" "पत्रकार " को कवरेज करने से रोका,किया दुर्व्यवहार,मामला पंहुचा थाने,"प्रेस क्लब " ने की कड़ी कार्रवाई की मांग..

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "NGO" ट्रेनर का दिखा "तानाशाही रवैया" "पत्रकार " को कवरेज करने से रोका,किया दुर्व्यवहार,मामला पंहुचा थाने,"प्रेस क्लब " ने की कड़ी कार्रवाई की मांग..



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,07 मार्च 2020

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के फोस्टेक योजना के तहत चयनित संस्था द्वारा जशपुर जिले के खाद्य कारोबारियों के लिए होटल निर्वाणा में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें ट्रेनिंग देने के लिए पंहुचे ट्रेनर के तानाशाही रवैये से स्थानीय व्यापारी खासे नाराज दिखे और देखते ही देखते इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।पत्रकारों को इसकी सुचना मिलते ही स्थानीय पत्रकार मौके पर पंहुचे और मामले की जानकारी लेने लगे जिसपर ट्रेनर भड़क गया और उसने पत्रकारों के साथ दुर्वयवहार करते हुए उन्हें कवरेज करने से रोक दिया

उल्लेखनीय है कि जशपुर के होटल निर्वाणा में फ़ूड एंड सेफ्टी के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में उस वक्त विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब व्यापारियों ने प्रशिक्षण के लिए लिए जा रहे फीस का विरोध किया

जिसके कवरेज के लिए पत्रकार रुद्रदामन पाठक अपने अन्य पत्रकार साथियों सुनील सिन्हा,दीपक सिंह,मिथलेश गुप्ता के साथ होटल निर्वाणा पंहुचे जहाँ विवाद होता देख उन्होंने महाराष्ट्र से प्रशिक्षण देने आए संस्था के ट्रेनर संजय काले से जानकारी लेनी चाही जिससे ट्रेनर भड़क गया और उन्होंने रुद्रदामन पाठक समेत अन्य पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया।यहाँ तक कि ट्रेनर ने पत्रकारों को कवरेज से भी रोक दिया

देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और एसडीएम को मौके पर आकर मामले को शांत करना पड़ा

इधर जशपुर प्रेस क्लब ने इस घटना की कड़ी निन्दा की है और पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कार्रवाई की मांग की है

पत्रकारों ने ट्रेनर संजय काले पर कार्रवाई की मांग को लेकर जशपुर सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन दिया है।जिसमें बताया गया है कि पत्रकार से दुर्व्यवहार करने,कवरेज से रोकने के कारण उन्हें मानसिक क्षति हुई हैपत्रकार रुद्रदामन पाठक,रविन्द्र थवाईत,दीपक सिंह,विकास पाण्डेय,मिथलेश गुप्ता,गणेश साहू,एहसान,तरुण शर्मा व सुनील सिन्हा के द्वारा कोतवाली प्रभारी को शिकायत आवेदन सौपा गया

  

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब