... जन सरोकार : IAS "रोहित व्यास" ने लगाया "नगर चौपाल" पेयजल,विद्युत,पेंशन समेत कई समस्याएं आई सामने,स्वच्छता के लिए विभागों को "कंपोस्ट पीट" बनाने का दिया निर्देश

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जन सरोकार : IAS "रोहित व्यास" ने लगाया "नगर चौपाल" पेयजल,विद्युत,पेंशन समेत कई समस्याएं आई सामने,स्वच्छता के लिए विभागों को "कंपोस्ट पीट" बनाने का दिया निर्देश



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 फरवरी 2020

जिले के बगीचा नगर पंचायत में जन समस्याओं के निराकरण के लिए "नगर चौपाल" का आयोजन किया गया।बगीचा एसडीएम रोहित व्यास IAS समेत नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला ने इसकी शुरुआत वार्ड क्रमांक 5 से की।वार्ड पार्षद मधुसूदन भगत ने वार्डवासियों के साथ मिलकर वार्ड की समस्याओं को चौपाल में रखा।समस्याओं के निराकरण के लिए किये जा रहे इस अभिनव पहल को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।


उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत की नई सरकार बनने के बाद नए परिषद की पहल पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में नगर चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए सप्ताह में एक दिन गुरुवार को अलग अलग वार्डों में इसके लिए समय निश्चित किया गया है।

गुरुवार को नगर पंचायत बगीचा के वार्ड 5 में प्रथम नगर चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें एसडीएम रोहित व्यास,नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला,पार्षद मधुसूदन भगत समेत विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।यहां वार्डवासियों ने खुलकर अपनी समस्याओं को चौपाल के सामने रखा।जिसपर एसडीएम ने त्वरित निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

स्वच्छता का रखें ध्यान
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित व्यास ने नागरिकों के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए अहम निर्देश दिया।उन्होंने सभी विभागों में कपोस्ट पिट बनाकर गलने वाले कचरों को इकट्ठा कर उससे कंपोस्ट खाद बनाने की बात कही।इसके लिए उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया और जल्द से जल्द सभी विभागों में कचरों के लिए कंपोस्ट पीट बनवाने के निर्देश दिए।

राजस्व करों का करें भुगतान
चौपाल में वार्डवासियों ने वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन के भुगतान को लेकर नाराजगी व्यक्त की।कई नए हितग्राही  हैं जो पात्र हैं इसके बावजूद लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।एसडीएम ने तत्काल शिविर लगाकर नए आवेदन प्राप्त कर कार्यवाही की बात कही।चौपाल में नगर विकास को लेकर समय पर समेकित कर,संपत्ति कर,जलकर का भुगतान करने की बात कही गई।एसडीएम ने कहा नगरीय क्षेत्र में करों का भुगतान होने से नगर के विकास कार्यों में तेजी आएगी।उन्होंने सभी से समय पर करों का भुगतान करने का निवेदन किया।वार्ड में अलग से कर भुगतान शिविर लगाकर कर जमा करने का निर्देश सीएमओ को दिया गया।

कुपोषण दूर भगाएं
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला ने स्वच्छ पेयजल,स्वच्छ सुपोषित भोजन की सलाह दी।पानी उबालकर पीने की सलाह उन्होंने दी।वार्डवासियों ने पेयजल की समस्या रखी जिसपर एसडीएम ने पेयजल की समस्या को  दुर करने के लिए पीएचई विभाग को निर्देशित किया।

उल्लेखनीय है कि आज भी वार्ड 5 के अधिकतर इलाकों में नागरिक ढोढ़ी व नदी का पानी पीते हैं।पहाड़ी कोरवा बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में बोरिंग की नितांत आवश्यकता है जिसके लिए नए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश एसडीएम ने दिए।

स्कूल आंगनबाड़ी पर रखें नजर
नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला ने वार्ड के लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के लिए आपको जागृत होना पड़ेगा।अपने वार्ड के स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्रों के सतत संचालन के लिए उन्होंने इन केंद्रों पर नजर रखने की बात कही।बच्चों को सही तरीके से रेडी टू ईट,मध्यान्ह भोजन का वितरण हो,शिक्षक,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका समय पर अपने केन्द्रों में उपस्थित हों।किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर अपने वार्ड पार्षद व प्रशासन को इसकी तत्काल सुचना दें।

एसडीम ने कहा होगी कार्रवाई 
नगर चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास,राजीव गाँधी आश्रय योजना के कार्यों की समीक्षा की गई और पटवारी को शेष लोगों का सर्वे तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।एसडीएम ने स्कुल व आँगनबाड़ी केन्द्रों के शिक्षक व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर किसी को शासकीय योजना,सुविधा का लाभ मिले।अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार बनें रहे किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई किये जाने की बात उन्होंने कही।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जितने बच्चे स्कुल आंगनबाड़ी में उपस्थित होते हैं उतनी ही उपस्थिति दर्शाएं।
अमृत लाल यादव 

चौपाल में उपस्थित अमृत लाल यादव को सम्मानित करने की बात एसडीएम ने कही।उल्लेखनीय है कि अमृत लाल ने अपने वार्ड में स्कूल,तालाब और रोड के लिए अपनी निजी भूमि दान की है।जिसमे आज विद्यालय संचालित है वहीँ वार्ड के लोगों को सड़क और तालाब की सुविधा भी मिल रही है।उक्त चौपाल में वार्ड 5 के नागरिक,सीएमओ  प्रवीण उपाध्याय,बीईओ एमआर यादव,डॉ मुकेश अग्रवाल,बीपी कश्यप,जेई नीरज कुजूर,इंजिनियर प्रफुल्ला टोप्पो,धीरज,मोहन राम यादव,सिलबानुस लकड़ा समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । 
देखें वीडियो 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब