... बिग ब्रेकिंग : चोरों ने "ग्रामीण बैंक में किया हाथ साफ,आधी रात बैंक से कम्प्यूटर समेत अहम दस्तावेज ले उड़े चोर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बिग ब्रेकिंग : चोरों ने "ग्रामीण बैंक में किया हाथ साफ,आधी रात बैंक से कम्प्यूटर समेत अहम दस्तावेज ले उड़े चोर



रनपुर 21 अगस्त 2019 (पत्रवार्ता) जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के रनपुर ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरों ने धावा बोला और कम्प्यूटर समेत अहम दस्तावेज लेकर रफूचक्कर हो गए।

मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र रनपुर स्थित ग्रामीण बैंक का है।जब सुबह बैंक चपरासी कीर्ति नारायण बैंक की साफ सफाई के लिए सुबह बैंक खोलने जा रहा था जब ताला टूटा देखा तो उसके होश उड़ गए।

बैंक में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और कैश लॉकर तोड़ने का हर संभव प्रयास किया जिसमें वे सफल नहीं हो पाए।

इसकी जानकारी उसने ग्रामीणों को दी। सुबह से ही ग्रामीण बैंक कैम्पस में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है।


फिलहाल इस चोरी की घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त को लेक़र भी सवाल उठ रहे हैं।पत्रवार्ता की सूचना पर जिले के एसपी ने कार्रवाई की बात कही है।

"मामला गंभीर है पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है।मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी"

एसएल बघेल,एसपी जशपुर

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : दर्द ने छीना सहारा, संवेदना ने थामा हाथ — मुख्यमंत्री ने ज्योति की पढ़ाई का उठाया जिम्मा।