... Big Breaking: "सनसनीखेज वारदात","पति ने पत्नी" का गला रेता,फिर "फांसी" लगाकर कर ली "आत्महत्या"

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Big Breaking: "सनसनीखेज वारदात","पति ने पत्नी" का गला रेता,फिर "फांसी" लगाकर कर ली "आत्महत्या"







बिलासपुर 10 अगस्त 2019(पत्रवार्ता) पत्नी पर जानलेवा हमला कर पति के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गम्भीर हालत में पत्नी को सिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मामला, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला, दीनदयाल कालोनी का है। जहां रोजी मजदूरी का काम करने वाले युवक अविनाश वस्त्रकार ने आज अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। 

बताया जा रहा है पुलिस की 112 टीम को सूचना मिली थी कि मंगला दीनदयाल कालोनी में पति- पत्नी के बीच मारपीट व विवाद हो रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक  वारदात हो चुकी थी। पत्नी पूजा लहूलुहान घर में पड़ी हुई थी वही पति अविनाश का शव फंदे पर लटका हुआ था। 



गंभीर हालत में पत्नी को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों का कुछ वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था। इनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन वक्त के साथ दोनों के बीच पारिवारिक विवाद होने लगा। जिसकी शिकायत भी बीते दिनों पत्नी पूजा ने सिविल लाइन थाने में की थी। लेकिन आज दोनों का विवाद बड़े वारदात में बदल गया। अविनाश ने पूजा के गले में चाकू से जानलेवा हमला कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।बहरहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर लोकहित को दें प्राथमिकता — राज्यपाल रमेन डेका,छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्टता अलंकरण समारोह संपन्न।