... BIG BREAKING VIDEO: प्रदेश की "न्यायधानी "में "बड़ा हादसा",चलती बस में लगी आग,बस पूरी तरह जलकर खाक,बाल- बाल बचे यात्री

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

BIG BREAKING VIDEO: प्रदेश की "न्यायधानी "में "बड़ा हादसा",चलती बस में लगी आग,बस पूरी तरह जलकर खाक,बाल- बाल बचे यात्री






बिलासपुर,पत्रवार्ता 23अगस्त2019

प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में चलती बस में आग लगने से हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर बस स्टैंड से पुष्पराज ट्रैवल्स की बस अपने निर्धारित समय पर यात्रियों को लेकर पेंड्रा गौरेला के लिए  रवाना हुई थी। जैसे ही बस नेहरू चौक पहुंची कि,अचानक  बस में आग लग गई और देखते ही देखते बस  पूरी तरह से जलकर  खाक हो गई।

हालांकि  इस दौरान बस में सवार यात्री  समय रहते बस से बाहर निकल गए।बताया जा रहा है बस में  40 से 50 यात्री सवार थे। बस के इंजन से जब धुंवा उठने लगा तो चालाक ने बस रोक दी और तत्काल बस को खाली करा दिया । बस में शार्ट सर्किट से  आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पंहुच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है।



चलती बस में आग लगने के बाद एक बार फिर से जिले का यातायात विभाग सवालों के घेरे में हैं बड़ा सवाल यह कि बिना फिटनेस की जाँच के सैकड़ों वाहन सड़क में कैसे दौड़ रहे हैं और जिनके पास फिटनेस का सर्टिफिकेट है उन वाहनों की हालत खराब है ऐसे में सवाल उठाना लाजिमी है।


वीडियो


Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट