... AMITY NEWS : युवाओं को FIXED JOB ढूंढने बजाए जॉब पैदा करने की सोच विकसित करनी चाहिए - डॉ आरके पांडे,AMITY यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में उद्यमिता जागरूकता कैम्प का आयोजन

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

AMITY NEWS : युवाओं को FIXED JOB ढूंढने बजाए जॉब पैदा करने की सोच विकसित करनी चाहिए - डॉ आरके पांडे,AMITY यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में उद्यमिता जागरूकता कैम्प का आयोजन




रायपुर21अगस्त (योगेश@पत्रवार्ता) छत्तीसगढ़ एमिटी यूनिवर्सिटी में उद्यमिता जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गयाडिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित उक्त शिविर में छत्तीसगढ़ योजना आयोग के सदस्य डॉ के सुब्रमण्यम ने शिरकत की।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि "उद्यमिता समय की आवश्यकता है।" 


तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ के सुब्रमण्यम सदस्य, योजना आयोग,छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया।उद्घाटन सत्र के लिए स्वागत उद्बोधन प्रोफ़ेसर डॉ वीएस  दाहिमा  डिप्टी प्रोफ़ेसर वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़  द्वारा दिया गया।

उन्होंने बताया कि उद्यमिता हर देश के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जोखिम लेने वाला और रचनात्मकता व आर्थिक विकास को प्रेरित करता हैडॉ आरके पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा नए विचारों से सराबोर हैं और उनके विचारों को एक आकार देने और सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए उन्हें सही मंच प्रदान करना आवश्यक है।“ डॉ सुब्रमण्यम ने सभा को एक सफल उद्यमिता के प्रमुख गुणों से अवगत कराया।

प्रथम दिवस तीन तकनीकी  सत्र का आयोजन किया गया।दुसरे दिन तीन तकनीकी सत्र और एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया जाएगाजहां प्रतिभागी को फील्ड प्रोफेशनल्स के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा और वह एक सफल स्टार्ट-अप स्थापित करने की बारीकियों को सीखेंगे।


उद्यमिता शिविर 36 अंक के एक फैक्ट्री विजिट से संपन्न होगा। इस अवसर पर छात्र, विभिन्न स्कूलों के एचओआई,यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी और फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहेकैंप के समन्वयक प्रो (डॉ) आर के सिंह, एचओआई एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा आभार ज्ञापित किया गया 

देखें VIDEO




डॉ आरके पांडे


डॉ के सुब्रमण्यम 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब