... परेशानी : हाथी प्रभावित ईलाके में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर ख़राब,विभाग बेसुध,ग्रामीण ढिबरी जलाकर काट रहे रात..हाथियों का खतरा ....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

परेशानी : हाथी प्रभावित ईलाके में 15 दिनों से ट्रांसफार्मर ख़राब,विभाग बेसुध,ग्रामीण ढिबरी जलाकर काट रहे रात..हाथियों का खतरा ....




By शिवम बेहरा

रनपुर(पत्रवार्ता) सत्ता परिवर्तन के बाद भी छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल में बिजली की व्यवस्था नहीं सुधर रही है। जशपुर के हाथी प्रभावित ईलाके में पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है इसके बाद भी विभाग कुम्भकर्णी नींद में बेसुध पड़ा हुआ है। 

बगीचा ब्लॉक के डोंडराही गाँव में लोग  दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं वहीँ बिजली विभाग के द्वारा अब तक यहाँ खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है।ग्रामीण ढिबरी जलाकर रात गुजार रहे हैं।



इस मामले में जिला विद्युत् अधिकारी श्री टोप्पो ने पत्रवार्ता को बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली थी कुनकुरी जूनियर इंजीनियर श्री नामदेव को ग्रामीण जानकारी दिए हैं कल ट्रांसफार्मर आ रही है समस्या को देखते हुए जल्द ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब