... IMPACT पत्रवार्ता :- जशपुर SP की बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस के ASI समेत आरक्षक निलंबित,रिश्वत लेते वायरल हुआ था वीडियो

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


IMPACT पत्रवार्ता :- जशपुर SP की बड़ी कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस के ASI समेत आरक्षक निलंबित,रिश्वत लेते वायरल हुआ था वीडियो



जशपुर (पत्रवार्ता) जशपुर ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें  ट्रैफिक पुलिस महाराजा चौक में रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए जशपुर एसपी एसएल बघेल ने  एएसआई समेत आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है 

मामले में जशपुर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 17 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें आरक्षक 752 बालेश्वर बघेल मोटर सायकल में बैठकर किसी अज्ञात व्यक्ति से पैसे ले रहा था उसके पीछे सहायक उप निरीक्षक अन्थ्रेस किंडो बैठा हुआ था।

एसपी ने प्रथम दृष्टया इसे घोर कदाचरण का परिचायक होना पाया जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।सहायक उप निरीक्षक अन्थ्रेस किंडो समेत आरक्षक बालेश्वर बघेल यातायात शाखा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र जशपुर में अटैच किया गया है।

जिले के उप पुलिस अधीक्षक व प्रभारी नक्सल  आपरेशन विकास पाटले को प्रकरण की प्रारंभिक जाँच कर 7 दिवस के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है।


वायरल वीडियो



---------------------------------------------
इससे जुड़ी खबर पढ़ें

SP साहब ! जशपुर ट्रैफिक पुलिस का वीडियो हो रहा वायरल,रिश्वत या कुछ और ......?



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट