... छग: भ्रष्टाचार मामले में FIR कराना पड़ा भारी, मंत्री ने किया निलंबित..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


छग: भ्रष्टाचार मामले में FIR कराना पड़ा भारी, मंत्री ने किया निलंबित..


रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम) भ्रष्टाचार के आरोप में दोषियों पर एफआइआर कराना महिला अधिकारी को भारी पड़ गया। विभागीय मंत्री ने एफआइआर कराने वाली अधिकारी को ही निलंबित कर दिया कि उन्होंने सरकार से बिना अनुमति एफआइआर कराकर विभाग की छवि को धूमिल किया है।


समाज कल्याण विभाग बालोद की प्रभारी उपसंचालक बरखा कासू ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण खरीदी प्रकरण में तत्कालीन प्रभारी उपसंचालक नरेंद्र देवांगन व समाज शिक्षा संगठक और उपकरण सप्लायर फर्म के खिलाफ बालोद थाने में एफआइआर दर्ज करा दी थी। 

मंत्री अनिला भेंड़िया के निर्देश पर कासू को निलंबित करके संचालनालय अटैच कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट