... Crime : Boyfreind के साथ छात्रा का वीडियो बनाकर पहले ब्लैकमेल, फिर किया वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Crime : Boyfreind के साथ छात्रा का वीडियो बनाकर पहले ब्लैकमेल, फिर किया वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार..





बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) ब्वायफ्रेंड के साथ घूमने निकली नाबालिग छात्रा का बाइक सवार चार युवकों ने वीडियो बना लिया। फिर उन्हें ब्लैकमेल कर रकम भी वसूली कर ली। इसके बाद उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है। वहीं दो फरार आरोपीयों की तलाश की जा रही है।


बिल्हा पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के भाटापारा क्षेत्र की 16 वर्षीय छात्रा बिल्हा स्थित स्कूल में पढ़ती है। वह रोज ट्रेन से आना-जाना करती है। बीते 28 जून को छात्रा अपने स्कूल आई थी।

फिर यहां से उसका दोस्त उसे अपने साथ ले गया। इस दौरान उसे बाइक में बैठाकर हिर्री क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा तरफ घूमाने ले गया। इस बीच छात्रा व उसके दोस्त सुनसान जगह पर बैठकर बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार चार युवक वहां पहुंच गए और उनका वीडियो बना लिए।

इस दौरान उन्होंने छात्रा व युवक को धमकाते हुए रकम उगाही भी कर ली। फिर बाद में उन्होंने वीडियो को वायरल भी कर दिया। 

इस बीच वीडियो वायरल होने की खबर छात्रा के साथ ही उसके भाई व परिजन को हुई। लिहाजा, छात्रा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गई।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 354 (क),(ख) व आइटी एक्ट के साथ ही पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

पुलिस ने मामले में दो आरोपी दुर्गेश जायसवाल व सुरेश यादव को पकड़ लिया है। वहीं दो अन्य आरोपी राजेश व बबला फरार है। पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है। 



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट