... Breaking: सड़क हादसे में SBI बैंक मैनेजर की मौत, रतनपुर के पास हुआ हादसा..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


Breaking: सड़क हादसे में SBI बैंक मैनेजर की मौत, रतनपुर के पास हुआ हादसा..


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) सड़क हादसे में बाइक सवार एसबीआई बैंक के मैनेजर के मौत की खबर है। घर से ड्यूटी जाने के दौरान बीच रास्ते में मैनेजर हादसे का शिकार हुए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक छतौना निवासी 35 वर्षीय रामनारायणम मार्को, जो कि लखराम एसबीआई बैंक के मैनेजर बताये जा रहे हैं। आज रतनपुर महामाया पारा स्थित अपने किराए के मकान से ड्यूटी जाने बाईक से निकले थे। इसी दौरान नहरपार रोड में उनकी बाईक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में लगे कहवा पेड़ से टकरा गयी और सर में चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है मार्को रोजाना बाईक से ही ड्यूटी आना जाना करते थे। 

बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मामले में जांच शुरू कर दिया है। 



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट