... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : आदिवासी मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अमरजीत...खामोश ! कहा आदिवासी इलाकों का विकास सर्वोपरि।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : आदिवासी मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अमरजीत...खामोश ! कहा आदिवासी इलाकों का विकास सर्वोपरि।


बिलासपुर(पत्रवार्ता) भूपेश सरकार में 13वें मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले खाद्य,नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर पहुंचे।तेज तर्रार फैसलों के लिए चर्चित श्री भगत ने पत्रवार्ता से सीधी बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मंत्री अमरजीत भगत ने इस दौरान पत्रवार्ता से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकता और आदिवासी नेतृत्व को लेकर कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रदेश के जनता,किसान,मेहनतकश लोगों को खादबीज,उत्पादन, खरीदी से लेकर भंडारण व सार्वजनिक वितरण प्रणाली से घर-घर तक सस्ता चावल देने की रहेगी। 

उन्होंने माना कि पीडीएस 
का काम चुनौतीपूर्ण है जिसे 
वे बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे। 

आदिवासी विधायक को मंत्री बनाये जाने को लेकर अमरजीत ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश के मुखिया की सोच है, इन क्षेत्रों से लीडरशिप आगे बढ़े और आदिवासी क्षेत्रों का विकास हो।

आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर अमरजीत बचते नज़र आये, उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास हो रहा है ये मत्वपूर्ण है। बस्तर से सरगुजा और जशपुर तक विकास की धारा बह रही है इन क्षेत्रों में जो विकास में तेजी आयी है इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं। 


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट