... वीडियो :- जब सांसद गोमती साय ने संसद की भरी सभा में की जशपुर रेल लाईन की मांग,कोरबा लोहरदगा रेल लाईन का सपना जल्द होगा पूरा

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

वीडियो :- जब सांसद गोमती साय ने संसद की भरी सभा में की जशपुर रेल लाईन की मांग,कोरबा लोहरदगा रेल लाईन का सपना जल्द होगा पूरा


जशपुर (योगेश थवाईत @पत्रवार्ता) जशपुर की राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली की संसद में रायगढ़ लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाली सांसद गोमती साय ने संसद में कोरबा लोहरदगा रेल लाईन के मुद्दे को उठाया और जल्द से जल्द जशपुर में रेल लाईन स्थापित किये जाने की मांग की।


गौरतलब है की जशपुर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रेल लाईन की है।संसद की भरी सभा में स्पीकर महोदय ने सदन को परिचय देते हुए बताया कि गोमती साय जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं

सांसद गोमती साय ने सदन को संबोधित करते 
हुए बताया कि जशपुर बालासाहब देशपांडे 
व स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की कर्मभूमि 
रही है।उन्होंने जशपुर को पिछड़ा जिला 
बताया और कहा कि यहाँ राष्ट्रपति के 
दत्तक पुत्र निवास करते हैं
पाठ ईलाकों में आलू,मिर्च व 
टमाटर की बम्फर खेती होती है 

झारखण्ड व उड़ीसा से लगा होने के बावजूद यहाँ अब तक रेल लाईन नहीं पंहुची है । यहाँ रेल लाईन की नितांत आवश्यकता हैयहाँ के छात्र छात्राएं प्रदेश स्तर पर अपना स्थान बनाते आये हैं वहीँ पढ़ाई  के क्षेत्र में भी जशपुर  ने अपनी अलग पहचान बनाई है  

उन्होंने सदन के माध्यम से रायगढ़ व जशपुर के लोगों को धन्यवाद दिया और सदन से जशपुर में जल्द रेल लाईन शुरू किये जाने की मांग की

देखें वीडियो

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब