... Result:- संस्कारपरक शिक्षा डीएव्हीएमपीएस का मुख्य लक्ष्य-पाण्डेय , बेहतर शिक्षा के साथ शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण ,डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा का परीक्षा परिणाम घोषित

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Result:- संस्कारपरक शिक्षा डीएव्हीएमपीएस का मुख्य लक्ष्य-पाण्डेय , बेहतर शिक्षा के साथ शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण ,डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा का परीक्षा परिणाम घोषित


बगीचा (पत्रवार्ता 28 मार्च 2019) डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा में छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें एलकेजी से आठवीं तक के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।विद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

उल्लेखनीय है कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा की स्थापना जून 2016 में शासकीय माडल स्कूल के स्थान पर की गई है।जहाँ एलकेजी,यूकेजी व् कक्षा पहली से लेकर 12 वीं तक के बच्चों की पढ़ाई होती है।प्राचार्य एसएन पाण्डेय ने बताया कि सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त इस विद्यालय में विषयवार कुशल व योग्य उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक हैं।

वहीँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक तकनीक से यहाँ बच्चों को शिक्षित किया जाता है।जिसमें प्रयोगशाला,पुस्तकालयस्मार्ट क्लास के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्डकम्प्युटर लैबसंगीत शिक्षाका कुशल प्रशिक्षण छात्र छात्राओं को दिया जाता है 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कोर्स के साथ समय समय पर कविता वाचनवाद-विवाद,भाषण नाट्य रूपान्तरण,सामान्य,चित्रकला व अन्य प्रतियोगिताएं का आयोजन विद्यालय में किया जाता है जिससे बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।शैक्षणिक क्षमता के साथ शारीरिक सुदृढ़ता के लिए प्रशिक्षित खेल शिक्षक द्वारा शारीरिक व्यायाम के साथ खेलकूद का सतत अभ्यास यहाँ कराया जाता है।
परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए प्राचार्य एसएन पाण्डेय के द्वारा प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को उनके रिपोर्ट कार्ड प्रदान किए गए।जिसमें एलकेजी में ओमेश चंद्रा,अदिति सारंगी,राजनंदिनी सिंह,यूकेजी में सुमीत शर्मा,रिया कुजूर,एस यादव,पहली कक्षा में श्रेयांश गुप्ता,अनुकल्प शर्मा,प्रथम पीहू रवि,रिद्धि कक्षा दूसरी में भावेश मिश्रा,जयंत यादव,रिया गुप्ता कक्षा तीसरी में राधिका अग्रवाल,रितेश यादव,खुशबु यादव कक्षा चतुर्थ में छवि अग्रवाल,अनुष्का कुजूर,प्रांजल शर्मा कक्षा पांचवी में गंगोत्री यादव,ऋषिराज गुप्ता,गायत्री यादव कक्षा 6वीं में प्रिया गुप्ता,स्निती मिश्रा,ऋषिता सिंह,सातवीं में निधी गुप्ता,पियूष यादव प्रथम,श्रृष्टि सिंह,दिव्यांश प्रजापति,अमन किशोर साय कक्षा आठवीं में आभा गुप्ता,आदर्श कुजूर,हर्षित दास ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व् तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

श्री पांडे ने उत्तरोत्तर विकास के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया साथ ही आनेवाले समय में और बेहतर परिणाम देने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब