... पहल:- हेल्पिंग हैंड सोसायटी ने ऐसा काम कर दिया जो.......पढ़ें पूरी खबर।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पहल:- हेल्पिंग हैंड सोसायटी ने ऐसा काम कर दिया जो.......पढ़ें पूरी खबर।


By योगेश थवाईत।

रायपुर(पत्रवार्ता) दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम।इसका स्वाद तब और भी दोगुना हो जाता है जब उन दानों पर खिलाने वाले कि भावनाएं जुड़ी हों।

जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के रायपुर की जहां हेल्पिंग हैंड सोसायटी के तत्वावधान में अभिनव पहल की शुरुआत की गई।

 इस मुहिम का स्लोगन है
"बचे हुवे भोजन को 
कचरापात्र के हवाले न 
कर हमें दें,हम इसे
जरूरतमंद लोगों में
बांटेंगे" 

इस अभियान को लोगों का व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है।जिसमें तन,मन,धन से लोगो का सहयोग इस अभियान को मिल रहा है।संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह मुहिम पूरी तरह गैर राजनीतिक रहेगी और इसका उद्देश्य मात्र मानव सेवा का पुण्य काम ही है।


संस्था द्वारा पिछले दिन से ही शुरू की गई इस मुहिम के अंतर्गत कल एक परिवार से लगभग 30 किलो खाने योग्य बेसन चक्की प्राप्त हुई।जिसे एकता सोनी के घर पर व्यवस्थित पैकिंग की गई। जिसे शनिवार की सुबह विवेकानंद सर्किल,सब्जी मंडी व रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों  को इसका वितरण किया गया।

उक्त सेवाकार्य में संयोजक कुलदीप नाहर,एकता सोनी, सिद्दार्थ अब्बाणी,निश्चलनाथ,कुलदीप सिंह झाला, श्याम सुंदर अग्रवाल,भोपाल सिंह बोड़ाना,यश सिंघवी, रोमिल चौधरी, बंशी जीवनानी, दीपक सकरावत, बँटी पोरवाल, दीपक, पीयूष नाथ, वीरांश सोनी सहित नागरिकों ने सक्रिय सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब