... ये क्या.? पीएम आवास नहीं बना तो सचिव ने हितग्राही का रोक दिया राशन

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ये क्या.? पीएम आवास नहीं बना तो सचिव ने हितग्राही का रोक दिया राशन




जशपुर(पत्रवार्ता)शासन की जनकल्याणकारी 
योजना प्रधानमन्त्री आवास
का निर्माण न करने पर 
गांव के सचिव के द्वारा 
ग्रामीण का राशन रोके 
जाने का मामला सामने 
आया है 

मामला है जशपुर  जिले के बगीचा जनपद के उकई पंचायत के धनगुरी  का जहाँ राशन लेने वाले हितग्राही दुछो बाई पति पिछरु राम जाति कवंर का पंचायत से मिलने वाला चावल व चना रोक दिया गया है जिससे यह  परिवार ख़ासा परेशान है और दर  दर की ठोकर खाने को मजबूर है।

दुछो बाई और उसके पति पिछरु राम ने बताया की उसके मृत बेटे के नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है।बेटे की मौत के कारण आवास का कार्य  नहीं हो पाया है जबकि बार बार पंचायत के द्वारा उक्त आवास के निर्माण के लिए  दबाव बनाया जा रहा है

अब तक हितग्राही के खाते में उक्त निर्माण के लिए राशि भी नहीं आई है वहीँ नाम परिवर्तन के बाद ही हितग्राही आवास का निर्माण कर सकता है।अब पीएम आवास का निर्माण शुरु  नहीं हुआ तो उसका राशन रोक दिया गया है और पंचायत के द्वारा उसे कहा जाता है की तुम्हारे द्वारा आवास का काम शुरु नहीं किया  गया है जिसके कारण राशन नहीं  दिया जायेगा।

आपको बता दें की पूरे क्षेत्र मे अधिकतर गरीब तबके के ग्रामीण निवास करते हैं और जिनके आवास स्वीकृत तो हो चुके हैं पर उनके खाते में अब तक राशि नहीं पंहुची है और कार्य अब तक लंबित है

पूरे मामले में जनपद पंचायत बगीचा के CEO विनोद सिंह ने मामले में सचिव को निर्देशित करते हुए तत्काल राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।उन्होंने यह भी बताया कि हितग्राही का राशन चावल रोकने का  कोई प्रावधान नहीं है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब