... जनसम्पर्क में रश्मि आशीष सिंह,भाजपा सरकार पर लगाया क्षेत्र के उपेक्षा का आरोप..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


जनसम्पर्क में रश्मि आशीष सिंह,भाजपा सरकार पर लगाया क्षेत्र के उपेक्षा का आरोप..


तखतपुर(पत्रवार्ता.कॉम)तखतपुर विधानसभा की काँग्रेस विधायक प्रत्याशी रश्मि आशीष सिंह ने सकरी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया और किसान मजदूर विरोधी भाजपा सरकार के विरोध में आमजनों की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। 

श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने भाजपा सरकार पर सकरी व तखतपुर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में नगर पालिका व नगर पंचायतों पर अंधाधुंध करारोपण किया है। सम्पती कर से लेकर जल कर आदि में बेतहाशा वृद्धि हुई है। किसानों के साथ खाद, बिजली से लेकर ऋण तक मे केवल राजनीति की गई है। 


धान का कटोरा कहे जाने वाले प्रदेश व प्रदेश के तखतपुर में किसानों को छला गया है। कांग्रेस किसानों की सरकार बनाना चाहती है, जनता की सरकार बनाना चाहती है आप सभी परिवर्तन में भागीदारी निभाएं। 

जनसंपर्क कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, किसान व जनप्रतिनिधि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट