... VIDEO BREAKING(पत्रवार्ता) :- पाकरगांव NH 43 के समीप पंहुचा हाथियों का दल,हाथी के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत...?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


VIDEO BREAKING(पत्रवार्ता) :- पाकरगांव NH 43 के समीप पंहुचा हाथियों का दल,हाथी के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत...?




पत्थलगांव(पत्रवार्ता.कॉम) इन दिनों पत्थलगांव क्षेत्र मे हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।तब ग्रामीणों का हो हल्ला शुरू हो गया जब हाथियों का झुण्ड एनएच 43 सड़क किनारे स्थित पाकरगांव बस्ती के आसपास पंहुच गया।और बस्ती में चहलकदमी करने लगा 

आज सुबह लगभग 9 हाथियों का दल गाँव के समीप पंहुच गया जिसे देखने और भगाने के लिए ग्रामीण भी निकल पड़े,पाकरगाँव से जब हाथियों को खदेड़ा गया तो हाथी पालीडीह पंचायत की ओर चला गया जहाँ पालीडीह पंचायत के हड्डी गोदाम के छिनबहरी जंगल में एक ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला..


मृतक का नाम जीवन पिता रामसाय बताया जा रहा है जो चौराआमा का रहने वाला है।वन परिक्षेत्र अधिकारी केएस पैंकरा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने के दौरान गुस्से में आकर हाथी ने हमला किया है ....वन अमला मौके पर है और ग्रामीणों को लगातार समझाईश दी जा रही है...मृतक के परिजनों को 25 हजार की तात्कालिक सहायता राशी दी गई है वहीँ हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है 


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट