... BLACK SUNDAY :- मौत का सेप्टिक टैंक,एक ही परिवार के दो भाई समेत 5 की मौत,जशपुर के पंडरीपानी में हुआ हादसा ।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BLACK SUNDAY :- मौत का सेप्टिक टैंक,एक ही परिवार के दो भाई समेत 5 की मौत,जशपुर के पंडरीपानी में हुआ हादसा ।

By योगेश थवाईत


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) रविवार का दिन जिले के लिए बेहद दुखद रहा।फरसाबहार के पंडरीपानी में एक ही परिवार के दो भाई समेत 5 लोगों की मौत हो गई । हादसा तब हुआ जब पंडरीपानी में जगन्नाथ साय के घर की निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के लिए टैंक के अंदर मकान मालकिन समेत अन्य 4 लोग घुसे

दरअसल निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक की ढलाई हो चुकी थी जिसकी सेंट्रिंग नहीं खुली थीआज इसकी सेंट्रिंग खोलने की तैयारी थी जिसके लिए गाँव के ही मिस्त्री व अन्य लोग आये हुए थे।काफी दिनों से बंद पड़े सैप्टिक टैंक में लगभग तीन से चार फीट पानी भरा हुआ था और सड़न के कारन जहरीली गैस भरी हुई थी जिसमे उतरते ही बेहोशी छा गई और एक एक कर 5 लोगों की मौत हो गई


घटना रविवार सुबह 8 बजे की है । पंडरीपानी में जगन्नाथ साय के घर की निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में उतरने के बाद जहरीली गैस की चपेट में आने से मकान मालकिन सावित्री पैंकरा (45 )पति जगन्नाथ साय,भानुसाय (60) पिता प्रबल साय,ईश्वर साय(40)पिता सुखसाय,रामजीवन(35) पिता सुखसाय,परमजीत पैंकरा(19) पिता संग्राम साय की मौत हो गई


इस घटना से पुरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं वहीँ मामले की सुचना मिलते ही एसआई त्रिपाठी,बागबहार थाना प्रभारी संतलाल आयाम,एसडीओपी तस्लीम आरिफ,एसडीएम आरएन पाण्डेय,तहसीलदार समेत जनपद सीईओ मौके पर पंहुचे और शव पंचनामा,पीएम की कार्यवाही की जा रही है 


मुआवजे को लेकर असमंजस
जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे को लेकर प्रशासन द्वारा तत्काल श्रद्धांजलि योजना के तहत दो-दो हजार की सहायता राशि परिजनों को दी गई है वहीँ इस बड़े हादसे को लेकर यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका है की इन पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलेगा या नहीं।दरअसल निजी मकान में निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक में सेंट्रिंग खोले जाने के दौरान यह हादसा हुआ है जिसके कारण इसे प्राकृतिक आपदा नहीं माना जा सकता ।वहीँ जहरीली गैस की जद में आने से बेहोशी और फिर पानी में डूबने से मौत को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है ।पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा संभव है 


"पंडरीपानी में जगन्नाथ साय के घर में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में उतरकर सेंट्रिंग खोले जाने के दौरान 5 लोगों की मौत हुई है,तात्कालिक सहायता राशी परिजनों को दे दी गई है प्रथम दृष्टया पीएम व अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही  वहीँ पुरे मामले की जाँच के बाद मुआवजे व बीमा की राशि के लिए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।"
आरएन पाण्डेय,एसडीएम
वह सेप्टिक टैंक जिसमें मौत हुई 



इस घटना से पुरे इलाके में शोक की लहर फ़ैल गई है वहीँ पंडरीपानी के साप्ताहिक बाजार को बंद कर व्यापारियों ने सहानुभूति व्यक्त किया है 


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब