... BREAKING NEWS:- फिर से पत्थरगढ़ी सजकर तैयार,बछरांव में जुटेंगे आदिवासी समाज के लोग,पुलिस सतर्क ।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING NEWS:- फिर से पत्थरगढ़ी सजकर तैयार,बछरांव में जुटेंगे आदिवासी समाज के लोग,पुलिस सतर्क ।





जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जिले की राजनीतिक वोट बैंक में व्यापक फेर बदल करने वाला मुद्दा "पत्थरगढ़ी"एक बार फिर से सजकर तैयार है।

जी हां हम बात कर रहे हैं अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस की।मौका मिलना ही काफी है फिर आज तो दिन है।बगीचा के बछरांव में पत्थरगढ़ी सजकर तैयार है।जहां आदिवासी समाज के लोगों के जुटने की खबर है।

फिर से उसी अंदाज में पत्थरगढ़ी समर्थक आज पत्थरगढ़ी की पूजा अर्चना कर नाच गान करेंगे और अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करने वाले हैं।

गौरतलब है कि पत्थरगढ़ी की आग में जशपुर की राजनीति खूब चमकी और सत्ता दल को बल भी मिला वहीं पत्थरगढ़ी समर्थकों को जेल की हवा भी खानी पड़ी।जिसके बाद उन्हें जमानत भी इसी शर्त पर मिली कि वे ऐसे कृत्य में शामिल नहीं होंगे।

अप्रत्यक्ष समर्थन व दिशा देने का कार्य तो उच्चस्तरीय नेता कर ही रहे हैं जिसका परिणाम है कि पत्थरगढ़ी फिर से सजकर तैयार है और उसी स्थल पर वैसा ही कार्यक्रम सत्तादल समेत आदिवासी नेताओं के साथ प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

"मामले में पूरी निगरानी बरती जा रही है,पत्थरगढ़ी स्थल पर पुलिस दल भेजा जा रहा है।"
प्रशांत सिंह ठाकुर,एसपी जशपुर


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट