... अब कैसे खिलेगा कमल,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा झाड़ु,चौंकिए मत पूरी खबर पढ़िये।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


अब कैसे खिलेगा कमल,बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा झाड़ु,चौंकिए मत पूरी खबर पढ़िये।


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप पार्टी के झाड़ू में अपनी दिलचस्पी दिखाई और थाम लिया "झाड़ू"।

दरअसल मोदी सरकार के शानदार चार साल पूरे होने की खुशी में बगीचा के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कुछ रचनात्मक कार्य करने का सोचा और पहुंच गए हनुमान मंदिर बगीचा और झाड़ू लेकर पूरे मन्दिर परिसर की सफाई कर दी।

स्वच्छता अभियान की दिशा में पूरा देश जागृत हो रहा है लिहाजा सत्तादल के लोग जमीनी स्तर पर इसका बेहतर संदेश देने की कोशिश में लगे हुए हैं।

स्वच्छता दल में बीजेपी के शंकर गुप्ता,दिलीप सिन्हा,हरिनारायण शर्मा,सलोने मिश्रा,भगवान गुप्ता,राजेन्द्र कृष्ण गुप्ता,शैलेश ,महेंद्र सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
=====================================
साभार सोशल मीडिया से

""बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए भविष्य में भयावह स्थिति निर्मित न हो इसके लिए भी जमीनी प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।""

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट