... विधायक जो थाना प्रभारी को गोली मारने का दम रखते हैं ,किस पार्टी के कौन विधायक ? जानिए चिंतामणि महाराज की कलम से

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

विधायक जो थाना प्रभारी को गोली मारने का दम रखते हैं ,किस पार्टी के कौन विधायक ? जानिए चिंतामणि महाराज की कलम से

"हाँ भाई साहब वो आपकी पार्टी के विधायक जो थाना प्रभारी को गोली मारने का दम रखते हैं समर्थकों को छुड़वाने के लिए थाना प्रभारी के घर और उनकी गाड़ी में तोड़ फोड़ करते हैं वैसी मज़बूती हममें कहाँ?" ये शब्द हैं लुन्ड्रा विधायक चिंतामणि महाराज के जिन्होंने सोशल मिडिया पर अपनी भड़ास निकाली है ..इस पोस्ट से इतना स्पष्ट है की विधायक महोदय सीएम से दुखी है क्युकि सीएम ने उनके अनुशंसित कार्यों के लिए फंड नहीं दिया 

और क्या लिखा है फेसबुक वाल में आगे पढें

और रही बात विकास की तो जनता को गुमराह मत कीजिए माननीय मुख्यमंत्री जी जनता को आप बता क्यूँ नहीं देते की पिछले 4 वर्षों में मैंने जनता और क्षेत्र की हज़ारों माँगो को लिखित पत्र मौखिक रूप से और विधानसभा के माध्यम से प्रेषित किया है और आपने एक भी माँग को पूरी नहीं की है बताते क्यूँ नहीं जनता को की मैं क्षेत्र की जनता तक को स्वयं के साथ आपके निवास पर भी ले कर आया हूँ ताकी शायद आप उनकी माँगो को माने किंतु आपने उसे भी अनदेखा किया

और तो और मेरे क्षेत्र की सड़को को बजट में शामिल करने के बाद भी आपने प्रशासकीय स्वीकृति आज तक नहीं दी है कोई विकास कार्य आपने मेरी माँग पर क्षेत्र को दिया ही नहीं राजनीतिक द्वेष के कारण...और आज आप आ कर जनता को गुमराह कर रहे हैं ख़ैर चलिए अगली बार आप जब भी लुन्ड्रा आए तो मुख्यमंत्री निवास से मेरे सभी पत्र ले कर आए और मंच से जनता को बताए की आपके विधायक ने आपके लिए मुझसे ये माँगे की थी और मैंने इन में से कितनो को पूरा किया और कितनो को कचरे के डिब्बे में डाला॥ 

लाव लश्कर की राजनीति से दूर रह कर जनता और समाज की सेवा करता हूँ मैं हवा में उड़ कर कहीं भी पहुँच जाना और वहाँ पहुँच कर हवा में ही बातें करना मुझे नहीं आता ऐसी जगहें जहाँ आज तक आपका कोई अधिकारी और विधायक तक नहीं गया हो वहाँ जा कर मैंने लोगों की परेशानी सुनी है उसे दूर करने का प्रयास किया है वो बात अलग है कि आपने सभी माँगो को अनदेखा कर दिया॥ 

आप जनता को ये क्यूँ नहीं बताते की सघन जंगलो और पहाड़ी इलाक़ों में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण जब परेशान होते हैं तो आपके विधायक सारी रात आपके साथ रहते हैं आपके खाने पीने और सुरक्षा की व्यवस्था करते हैं और मुझसे लाइट और प्रकाश व्यवस्था की माँग करते हैं और मैं वो भी पूरा नहीं करता हूँ॥ 

राजनीतिक द्वेष की सज़ा आपने कई वर्षों से क्षेत्रवासियों को दी है मुख्यमंत्री जी अब आप कम से कम उन्हें गुमराह मत कीजिए और रही बात विकास किस चिड़िया का नाम है पूछने की तो आपको बताना चाहूँगा की यहाँ सरकार आप चला रहे कई वर्षों से तो जनता को आप बताएँगे विकास कहाँ है और आपकी चिड़िया कहाँ हैं हम नहीं॥ साभार - लुन्ड्रा विधायक चिंतामणि महाराज के फेसबुक वाल से (जस का तस) 

शांत चित्त वाले विधायक चिंतामणि महाराज ने सोशल मिडिया को माध्यम बनाया है लिहाजा इतना तो तय है की विधायक महोदय भी अब समय के साथ अपडेट हो चुके हैं साथ ही क्षेत्र की जनता को भी अपडेट करने की कोशिश कर रहे हैं बस कूछ नहीं है तो मुख्यमंत्री का साथ .......जिसके लिए प्रयास जारी है 




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब