... भाजपाईयों की बैठक में पंचायती राज व्यवस्था पर सवाल..दोषी कौन ?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

भाजपाईयों की बैठक में पंचायती राज व्यवस्था पर सवाल..दोषी कौन ?

ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ में बिना सुचना ग्रामसभा संपन्न
जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जिले की सुशासन व्यवस्था के साथ शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को  जमीनी स्तर पर मिले इसके लिए केन्द्रीय संगठन के निर्देश पर मंडल संगठन तक को जमीनी स्तर पर कार्य करने की जिम्मेदारी सौपी गई हैlबावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी औपचारिकता पूरी कर योजनाओं का क्रियान्वयन करते दिख रहे हैं.जिससे सबसे बड़ा सवाल यह खड़े होता है आखिर ऐसे में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा..?
बैठक में उपस्थित मंडल के पदाधिकारी,कार्यकर्ता व् ग्रामीण 

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुरे प्रदेश भर में चल रहे जन समर्थन यात्रा को सुचारु रुप से सफल बनाने के लिए भाजपा मण्डल पण्ड्रापाठ में 23 मार्च को आवश्यक बैठक रखी गयी जिसमें बगीचा मंडल के पदाधिकारी समेत पाठ इलाके के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.बैठक के दौरान ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस माह के शुरुआती सप्ताह में पूरे प्रदेश में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर 2011 की सर्वे सूची में छुटे हुये हितग्राहियों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रस्तावित किया जा रहा था जिसमें ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ में ग्राम सभा की सुचना कई वार्डों में नहीं दी गई वहीँ औपचारिकता पूरी कर सूची भेज दी गई.सूचना न मिलने के कारण बहुत से वार्डों में योग्यता रखने वाले सैकड़ों हितग्राहियों का नाम प्रस्तावित नहीं हो सका और वे लाभ से वंचित रह गए इस कारण ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के अधिकतर लोग खासे आक्रोशित हैं.बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव एवं मंडल प्रभारी सुभाष गोयल ने तीखे स्वर में कहा कि पुनः ग्राम सभा का आयोजन कर सभी छुटे हुये पात्र हितग्राहियों का नाम सूची में शामिल किया जाना चाहिए ताकि सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य सभी शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके l

शासन द्वारा दिए गए समय में यदि औपचारिकता पूरी करने के लिए पंडरापाठ में ग्रामसभा का आयोजन किया गया है तो यह शासन की योजनाओं के साथ खिलवाड़ है ऐसे में प्रशासन को पूरी गंभीरता के साथ अन्य इलाकों में पुनः सफल ग्राम सभा के आयोजन के साथ सतत मानिटरिंग कराया जाना चाहिए जिससे हर पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके..


================================
जन समर्थन यात्रा में दें सहयोग-बीजेपी 
मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को शसक्त कर जिम्मेदारी दी गई कि सभी को ज्यादा से ज्यादा भागीदार बन कर जन समर्थन यात्रा का लाभ दिलाना है.जहाँ जहाँ यात्रा पंहुचेगी वहाँ अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में शामिल करायें तथा मंडल के प्रमुखों नें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जन समर्थन यात्रा में अपने अपने क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक सम्मिलित करायेंlयदि कोई भी परेशानी हो तो अवगत कराएं.मंडल के प्रभारी सुभाष चन्द्र गोयल,मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव,महामंत्री हरिशंकर यादव एवं धनंजय यादव,युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक यादव,महामंत्री सुरेन्द्र भगत एवं जयशंकर यादव,हरिनारायण शर्मा, रामजीव यादव,शिवनारायण यादव,विष्णु यादव,बिहारीलाल राम,नन्दकुमार यादव,फुलसाय राम,हिरालाल यादव एवं समस्त पदाधिकारी सहित सभी बुथ से भाजपा कार्यकर्ता उक्त बैठक में सम्मिलित हुयेl 

पिछले कई महीनों से पाठ इलाके की राजनीति खासी गरमाई हुई है जिसके लिए सत्ता दल पुरे जोर शोर से डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई है.समय रहते यदि पाठ इलाके में डैमेज कंट्रोल नहीं किया गया तो सत्ता दल को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
===========================
                                                       

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब