... कुम्हारों के लिए रमन सरकार का तोहफा

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


कुम्हारों के लिए रमन सरकार का तोहफा

हर ग्राम  पंचायत में 5 एकड़ शासकीय भूमि  का  आरक्षण। 
रायपुर/जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम)चुनावी साल में हर विरोध के स्वर को शांत किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।कुम्हार समाज के प्रदेश स्तरीय संगठन की मांग पर आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा अंततः छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुम्हारों के पारंपरिक शिल्पकला के संरक्षण के साथ शिल्पियों के सर्वागीण विकास के उद्देश्य के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कुम्हारों के मिट्टी उत्खनन के लिए 5 एकड़ भूमि आरक्षित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 


जशपुर में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर डाॅ.प्रियंका शुक्ला ने इस निर्देश को प्राथमिकता में रखते हुए सभी ग्राम पंचायतों में कुम्हारों के लिए भूमि आरक्षित किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को तत्काल सभी ग्राम पंचायतों में कुम्हारों के लिए भूमि आरक्षण के प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।जिस पर पत्थलगांव तहसील के ग्राम पंचायत बागबहार, कोतबा,चिकनीपानी एवं नगर  पंचायत कोतबा में 5-5 एकड़ भूमि संहिता की धारा 237 के तहत् मद परिवर्तन कर आरक्षित किया गया है।इस संबंध में कुम्हार समाज उनके लिए आरक्षित भूमि की जानकारी आॅनलाईन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है। प्रदेश सरकार के निर्णय पर  कुम्हार  समाज खुश है वहीँ उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट