जशपुर, टीम पत्रवार्ता,31 दिसंबर 2025
पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार कर लिया है।दिनांक 18.06.2025 को चौकी पंडरापाठ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन क्रमांक JH-13G-7780 ग्राम देवडांड के लमडांड जंगल के पास सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पलटा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वाहन में 09 नग गौवंशों को पैरों में रस्सी बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था।
पुलिस द्वारा मौके से 09 नग गौवंशों को बरामद किया गया, जिनमें से एक गौवंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि शेष 08 गौवंशों का पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त किया गया।
इस संबंध में चौकी पंडरापाठ में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान जप्त पिकअप वाहन के नंबर को ट्रेस करते हुए उसके मालिक मोहम्मद फिरोज खान की पहचान की गई, जो घटना दिनांक से फरार था। पुलिस द्वारा लगातार उसकी पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना एवं टेक्निकल टीम की सहायता से आरोपी के गुमला (झारखंड) में होने की जानकारी प्राप्त हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपी के निवास आजाद बस्ती, गुमला में घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया गया और जशपुर लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बतौली क्षेत्र से गौवंश खरीदकर पिकअप वाहन में लोड कर गुमला (झारखंड) ले जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस को आता देख वह वाहन व गौवंशों को छोड़कर फरार हो गया था।
अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
नाम – मोहम्मद फिरोज खान
उम्र – 30 वर्ष
निवासी – आजाद बस्ती, गुमला
थाना/जिला – गुमला, झारखंड
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश कौशिक, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार पैंकरा, आरक्षक मंगल कुजूर, अरुण राम एवं दिनेश्वर राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गुमला (झारखंड) से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। गौ तस्करी में संलिप्त अपराधियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी है।



0 Comments