जशपुर, टीम पत्रवार्ता,31 दिसम्बर 2025
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जशपुर द्वारा संविदा भर्ती सत्र 2025-26 के अंतर्गत दावा-आपत्ति निराकरण के उपरांत अंतिम एकीकृत मेरिट सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची जिले के वेबसाइट www.jashpur.nic.in पर प्रकाशित की गई है। अभ्यर्थी इसका अवलोकन कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा भर्ती के लिए विभिन्न पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
इसके पश्चात प्रारंभिक दावा-आपत्ति सूची 25 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई थी, जिस पर प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के उपरांत 04 सितम्बर 2025 को प्रवर्गवार एवं विषयवार 30 गुनांक अभ्यर्थियों की एकीकृत मेरिट सूची जिले की वेबसाइट www.jashpur.nic.in पर प्रकाशित की गई थी। 30 गुनांक अभ्यर्थियों की अंतिम दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात विज्ञापन की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अब प्रत्येक पद के विरुद्ध 25 गुनांक अभ्यर्थियों की एकीकृत मेरिट सूची प्रकाशित की गई है। भृत्य एवं चौकीदार पदों के लिए 25 गुनांक की पृथक मेरिट सूची जारी की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 25 गुनांक अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा की तिथि पृथक से निर्धारित कर शीघ्र ही जिले की वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से जिले की वेबसाइट www.jashpur.nic.in का अवलोकन करते रहें, ताकि आगामी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।



0 Comments