... खबर पत्रवार्ता : बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की ठोस पहल बाल आयोग की सख्ती से कसलोड आंगनबाड़ी केंद्र की बदली तस्वीर जर्जर से सुरक्षित डॉ. वर्णिका शर्मा के निर्देश पर आंगनबाड़ी में त्वरित सुधार बाल अधिकारों की रक्षा में निर्णायक कदम, आंगनबाड़ी केंद्र हुआ दुरुस्त।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की ठोस पहल बाल आयोग की सख्ती से कसलोड आंगनबाड़ी केंद्र की बदली तस्वीर जर्जर से सुरक्षित डॉ. वर्णिका शर्मा के निर्देश पर आंगनबाड़ी में त्वरित सुधार बाल अधिकारों की रक्षा में निर्णायक कदम, आंगनबाड़ी केंद्र हुआ दुरुस्त।

 


रायपुर, टीम पत्रवार्ता 23 दिसंबर 2025

 छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने जिला बलौदाबाजार- भाटापारा अंतर्गत कसलोड आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-04 का दिनांक 27 नवम्बर 2025 को निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय आंगनबाड़ी केंद्र की भवन संरचना जर्जर, फर्श असुरक्षित, केंद्र परिसर में गंदगी, तथा शौचालय की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई थी। इन अव्यवस्थाओं के कारण केंद्र में अध्ययनरत छोटे बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं गरिमामय वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना थी, जो बाल अधिकारों के संरक्षण की दृष्टि से गंभीर विषय है।

डॉ. वर्णिका शर्मा ने इन कमियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए और आयोग अध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कसलोड द्वारा त्वरित कार्रवाई की जिसमें आंगनबाड़ी भवन की सम्पूर्ण साफ-सफाई कराई गई, जर्जर संरचना की मरम्मत कर भवन को सुरक्षित बनाया गया, फर्श को दुरुस्त एवं उपयोग योग्य किया गया, केंद्र परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित किया गया, शौचालय की गहन सफाई कर बच्चों के सुरक्षित उपयोग हेतु उपयुक्त बनाया गया,स्वच्छता एवं नियमित रख-रखाव के लिए चार्ट, पोस्टर एवं जागरूकता सामग्री प्रदर्शित की गई।

उक्त सुधारात्मक कार्रवाई के पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 04 अब बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहा है। इससे बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) द्वारा उक्त कार्रवाई की जानकारी फोटो सहित प्रतिवेदन के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्रेषित कर अवगत कराया गया और अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा द्वारा केंद्र की सतत निगरानी के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट