... खबर पत्रवार्ता : सुशासन सरकार के दो वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री ने बगिया में उपलब्धियों का किया लेखा-जोखा प्रस्तुत।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : सुशासन सरकार के दो वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री ने बगिया में उपलब्धियों का किया लेखा-जोखा प्रस्तुत।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 30 दिसंबर 2025

छत्तीसगढ़ में सुशासन सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बगिया स्थित अपने निज निवास में आयोजित आमजन एवं पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सरकार की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 दिसंबर को सरकार के दो वर्ष पूरे हुए हैं और इसी वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष भी पूर्ण हुए। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया और सरकार बनते ही सभी गारंटियों को पूरा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 8 लाख से अधिक पूर्ण हो चुके हैं। किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी कर 3100 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान किया जा रहा है तथा लंबित बोनस भी दिया गया है। तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा जा रहा है।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं, जिससे वे स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं। रायगढ़ जिले के एक गांव में इसी योजना की राशि से श्रीराम मंदिर निर्माण का उदाहरण उन्होंने साझा किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पारदर्शिता के लिए पृथक सुशासन विभाग गठित किया गया है। बस्तर क्षेत्र में ‘नियद नेल्लानार’ योजना के तहत 400 से अधिक गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। नक्सलवाद के उन्मूलन और पुनर्वास नीति के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।

उद्योग और रोजगार पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू हुए हैं। नक्सल प्रभावित युवाओं को उद्योग नीति के तहत 1 रुपए प्रति एकड़ भूमि दी जाएगी। अब तक 15 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और 5000 शिक्षक भर्ती की जाएगी।

जनजातीय विकास के लिए ‘जश-प्योर’ ब्रांड, वन-धन योजना, धरती आबा योजना और प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से हजारों गांवों का विकास किया जा रहा है। इन योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से प्रथम पुरस्कार मिला है।

मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के लिए आर्चरी अकादमी, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं फिजियोथेरेपी कॉलेज, फरसाबहार में सत्य साईं हृदय चिकित्सा यूनिट, नालंदा परिसर और पर्यटन अधोसंरचना विकास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट