जशपुर, टीम पत्रवार्ता,28 दिसम्बर 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीन दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंचे। इस दौरान वे पमशाला में आयोजित छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन स्थल पर पेंशनधारी कल्याण संघ के सदस्यों ने मंच पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पेंशनधारी संघ के कोषाध्यक्ष डी. आर. यादव ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशनरों से जुड़ी विभिन्न मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 80 वर्ष की आयु के बाद पेंशन में 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि का प्रावधान है, लेकिन इस उम्र तक बहुत कम पेंशनर ही लाभ ले पाते हैं, इसलिए यह सीमा घटाकर 70 वर्ष की जानी चाहिए।
इसके साथ ही पेंशनरों को भारत दर्शन योजना का लाभ देने तथा पिछले 32 माह से लंबित पेंशन एरियर्स का शीघ्र भुगतान कराने की मांग रखी गई। संघ ने इस संबंध में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने की भी मांग की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उचित स्तर पर विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जिले में विभिन्न विकासात्मक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।



0 Comments