जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 24 दिसंबर 2025
आगामी क्रिसमस पर्व एवं नववर्ष को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में यातायात नियमों के उल्लंघन पर जशपुर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैफिक नियमों को लेकर जशपुर पुलिस सख्त, उल्लंघन पर लगातार कार्यवाही।
➡️ कुल 120 प्रकरणों में 44,300 रुपये का समन शुल्क वसूला गया
➡️ मोडिफाइड साइलेंसर व स्टंट करने वाले बाइकर्स पर कुनकुरी में कड़ी कार्रवाई
➡️ चालानी कार्रवाई के साथ उठक-बैठक कराकर दी गई यातायात नियमों की समझाइश
➡️ एसएसपी की नागरिकों से अपील— ट्रैफिक नियमों का पालन करें, दुर्घटनाओं से बचें
इसी क्रम में गत दिवस संपूर्ण जिले में तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोडिफाइड साइलेंसर, तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने जैसे मामलों में कुल 120 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 44,300 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
थाना कुनकुरी क्षेत्र में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ओवरस्पीड में स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक कराकर यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई। साथ ही नियत गति से वाहन चलाने, बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई।
कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत कुल 12 प्रकरणों में कार्रवाई की गई, जिनमें से 03 प्रकरणों में लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, 02 प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं तथा 01 प्रकरण में शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। शेष 06 प्रकरणों (बिना नंबर, बिना हेलमेट, तीन सवारी आदि) में 3,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार विभिन्न थाना-चौकी क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में—
मनोरा 06 (₹1800), आरा 03 (₹900), लोदाम 08 (₹2400), दुलदुला 11 (₹3300), आस्ता 10 (₹3800), सन्ना 06 (₹2200), सोन क्यारी 01 (₹500), बगीचा 02 (₹3000), नारायणपुर 01 (₹300), तपकरा 07 (₹2100), करडेगा 05 (₹1900), ऊपर कछार 15 (₹6500), थाना कांसाबेल 03 (₹1100), फरसाबहार 03 (₹900), पत्थलगांव 11 (₹4900), बागबहार 02 (₹800), कोल्हेनझरिया 06 (₹1700) एवं यातायात पुलिस जशपुर द्वारा 08 प्रकरणों में ₹2600 का समन शुल्क वसूला गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। ऐसा करना स्वयं एवं दूसरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है। आपका जीवन आपके और आपके परिवार के लिए अमूल्य है।
यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जशपुर पुलिस प्रतिबद्ध है तथा नियमों के उल्लंघन पर यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।



0 Comments