जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 21 दिसम्बर 2025
जिला चिकित्सालय जशपुर में आज प्लस पोलियों दिवस के मौके पर दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई।”” दो बूंद हर बार ,पोलियो पर जीत रहे बरकरार”” के नारे को चरितार्थ करते हुए विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत ने छोटे बच्चों को दवा पिलाई और कार्यकम का शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एस जात्रा , सिविल सर्जन डॉक्टर विपिन कुमार इंदवार एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह सहित अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों उपस्थित थे।
प्लस पोलियों अभियान के अवसर पर 0 से 5 वर्ष से कम के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा भारत पोलियो मुक्त देश बन चुका है लेकिन कुछ देशों में पोलियो होने के कारण फिर से भारत में कहीं पोलियो का वापसी ना हो जाए इसके लिए आज पोलियो दिवस के मौके पर पूरे जिले के 116783 बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जा रही है इसके लिये पूरे जिले मे 1199 बूथ बनाकर पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।





0 Comments