जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 24 दिसम्बर 2025
संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी जशपुर के मार्गदर्शन में रजत जयंती 2025 के अवसर पर जिले के सभी विकासखण्डों में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
आयुष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों के दौरान सामान्य रक्त परीक्षण कर मरीजों को निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेलों में मुख्य रूप से वात रोग, उदर रोग, कास रोग, चर्म रोग एवं प्रतिश्याय रोग से ग्रसित मरीज पाए गए।
आयुर्वेद पद्धति से 2523 तथा होम्योपैथी पद्धति से 964 मरीजों सहित कुल 3487 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई। साथ ही सभी हितग्राहियों को भविष्य में निरंतर उपचार हेतु अपने नजदीकी आयुष स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया।




0 Comments