... खबर पत्रवार्ता : कलेक्टर रोहित व्यास ने बगीचा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश, जनसुविधा,स्वास्थ्य और खेल, अधोसंरचना में तेजी लाने पर दिया जोर,अधूरे निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : कलेक्टर रोहित व्यास ने बगीचा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए सख्त निर्देश, जनसुविधा,स्वास्थ्य और खेल, अधोसंरचना में तेजी लाने पर दिया जोर,अधूरे निर्माण की गति बढ़ाने के निर्देश।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 06 नवम्बर 2025

कलेक्टर रोहित व्यास ने आज नगर पंचायत बगीचा में चल रहे जनसुविधा, स्वास्थ्य एवं खेल अवसंरचना विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि जनहित के कार्यों में गुणवत्ता और समयसीमा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर व्यास ने इंडोर स्टेडियम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मंगल भवनों के निर्माण कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरे हों, ताकि नागरिकों को शीघ्र सुविधाएं मिल सकें।

अटल परिसर में सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वॉर्म लाइट लगाने, बाउंड्रीवाल रंगाई पूरी करने और परिसर को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परिसर नगर का प्रमुख सार्वजनिक स्थल है, इसलिए इसका सौंदर्यीकरण नागरिकों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करेगा।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिड्डाम, एसडीएम प्रदीप राठिया, जनपद सीईओ विनोद सिंह, निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

इनडोर स्टेडियम बनेगा खेल प्रतिभाओं का नया केंद्र

कलेक्टर व्यास ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का अवलोकन किया, जहां दो बैडमिंटन वुडन कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने चेंजिंग रूम, पार्किंग और टॉयलेट व्यवस्था का निरीक्षण किया और पर्याप्त पार्किंग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में सुविधा हो।

उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा, जिससे युवा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर सकें।

स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे को मिल रही मजबूती

कलेक्टर व्यास ने 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष, माइनर ओटी और पार्किंग की व्यवस्थाएं देखीं।

उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बगीचा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के लिए मुख्य उपचार केंद्र बनेगा, जिससे नागरिकों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने छत की वॉटरप्रूफिंग, पाइपलाइन व्यवस्था और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए, ताकि भवन टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल बने।

मंगल भवन से सामाजिक कार्यक्रमों को मिलेगा नया आयाम

कलेक्टर ने दो निर्माणाधीन मंगल भवनों का भी निरीक्षण किया। एक भवन लगभग पूर्ण हो चुका है, जबकि दूसरा मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 99 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन है।

उन्होंने श्रमबल बढ़ाकर कार्य गति तेज करने के निर्देश दिए और कहा कि इन भवनों के तैयार होने से विवाह, सामाजिक एवं सामुदायिक आयोजनों के लिए नागरिकों को बेहतर स्थल उपलब्ध होगा।

कलेक्टर रोहित व्यास ने अंत में अधिकारियों को निर्देशित किया कि

 “निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न करें और सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें, ताकि जनता को जल्द से जल्द सुविधाओं का लाभ मिल सके।”

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट