बतौली,टीम पत्रवार्ता ,04 नवंबर 2025
गायत्री परिवार बतौली के ट्रस्ट मंडल की पहल पर माता भगवती निःशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। गायत्री प्रज्ञापीठ परिसर में प्रारंभ इस कोचिंग सेंटर का संचालन सुमित गुप्ता द्वारा किया जा रहा है, जिसमें उनकी पत्नी सहित स्थानीय गायत्री परिजन एवं शिक्षक वर्ग सतत सहयोग दे रहे हैं।
यह निःशुल्क कोचिंग उन बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है जो आर्थिक तंगी या पढ़ाई में कमजोरी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। सेंटर की शुरुआत के बाद बतौली नगर के बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं अभिभावकों ने भी गायत्री परिवार की इस पहल का स्वागत किया है।
सोमवार को गुरु पूजन के साथ कक्षाओं की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल के सदस्य रमेश गुप्ता ने कहा कि गायत्री प्रज्ञापीठ ज्ञान और संस्कार का केंद्र है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कोचिंग सेंटर संचालक सुमित गुप्ता और पूरी टीम को इस प्रेरणादायी पहल के लिए बधाई दी।



0 Comments