... खबर पत्रवार्ता : कैबिनेट की बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय खरीदी, प्रशासनिक सुधार, आवास योजनाओं में नई व्यवस्था और क्रिकेट स्टेडियम के संचालन पर बड़े फैसले।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : कैबिनेट की बैठक में लिए गए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय खरीदी, प्रशासनिक सुधार, आवास योजनाओं में नई व्यवस्था और क्रिकेट स्टेडियम के संचालन पर बड़े फैसले।

 


रायपुर, टीम पत्रवार्ता, 14 नवंबर 2025

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्यहित में कई अहम निर्णय लिए गए। इनमें किसानों से समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद, विभागीय संरचना में सुधार, धान खरीदी हेतु वित्तीय प्रत्याभूति, आवास योजनाओं में नए प्रावधान और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के संचालन से जुड़े निर्णय शामिल हैं।

दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीदी जारी रखने का निर्णय

मंत्रिपरिषद ने खरीफ एवं रबी विपणन मौसम में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (PSS) के तहत दलहन-तिलहन फसलों की पूर्ववत उपार्जन व्यवस्था जारी रखने का निर्णय लिया। इसके तहत खरीफ में अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली एवं सोयाबीन तथा रबी में चना, सरसों और मसूर का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जाएगा। इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी और किसानों को बेहतर मूल्य मिलने की संभावना बढ़ेगी।

शासन कार्य आवंटन नियम में संशोधन

कैबिनेट ने सुशासन को बढ़ावा देने और 'मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस' के सिद्धांत को लागू करने के उद्देश्य से सार्वजनिक उपक्रम विभाग को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में तथा बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में विलय करने की मंजूरी दी।

धान खरीदी हेतु शासकीय प्रत्याभूति का पुनर्वेधीकरण

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को सुचारू रखने के लिए मंत्रिपरिषद ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत 15 हजार करोड़ रुपये की शासकीय प्रत्याभूति को आगामी वर्ष 2025-26 के लिए पुनर्वेधीकरण करने और विपणन संघ को 11,200 करोड़ रुपये अतिरिक्त शासकीय प्रत्याभूति प्रदान करने का निर्णय लिया।

आवास योजनाओं में नए प्रावधान

राज्य प्रवर्तित दीनदयाल आवास योजना, अटल आवास योजना, अटल विहार योजना और नवा रायपुर मुख्यमंत्री आवास योजना में पात्रता से जुड़े नए प्रावधान जोड़कर अविक्रित भवनों के विक्रय की अनुमति दी गई।

EWS एवं LIG वर्ग के अविक्रित भवनों को तीन बार विज्ञापन के बाद किसी भी आय वर्ग के हितग्राही को बेचा जा सकेगा, हालांकि उन्हें शासन द्वारा स्वीकृत अनुदान नहीं मिलेगा।

Bulk Purchase की स्थिति में एकल व्यक्ति या संस्थाएं एक से अधिक भवन खरीद सकेंगी, परंतु अनुदान से वंचित रहेंगी। इन प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।

नवा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम दीर्घकालीन लीज पर

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर को दीर्घकालीन संचालन एवं विकास के लिए अनुबंध के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ को लीज पर देने का निर्णय लिया गया। इससे उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी और राज्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन बढ़ेगा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट