... खबर पत्रवार्ता : प्रधान पाठकों की पहल पर बतौली में अनुभव साझा सेमिनार आयोजित, छात्रा सोनिया पैंकरा को मिला सम्मान।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : प्रधान पाठकों की पहल पर बतौली में अनुभव साझा सेमिनार आयोजित, छात्रा सोनिया पैंकरा को मिला सम्मान।

 


बतौली, टीम पत्रवार्ता, 21 नवंबर 2025

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से बतौली विकासखंड में आज प्रधान पाठकों की पहल पर अनुभव साझा आधारित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन मंगल भवन बतौली में किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के 107 से अधिक प्रधान पाठकों और शिक्षकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शाला नामपारा बतौली की कक्षा पाँचवीं की छात्रा सोनिया पैंकरा ने “जीवन जीने के 18 सूत्र” बड़े आत्मविश्वास और प्रभावशाली तरीके से मंच पर दोहराए, जिसे सुनकर उपस्थित सभी अधिकारी और शिक्षक प्रभावित हुए। उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद्र मेषपाल ने उन्हें 500 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया।

सेमिनार का उद्देश्य विद्यालयों में प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण, पुस्तकालय एवं पठन कोना विकसित करने, प्रार्थना सभा के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को मजबूत बनाने और नवाचारी शैक्षणिक प्रयासों को साझा करना रहा। इस अवसर पर क्षेत्र के 14 प्रधान पाठकों ने अपने-अपने विद्यालयों में किए गए नवाचारों और कार्यशैली का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। प्रस्तुतियों के दौरान शिक्षकों ने परियोजना आधारित गतिविधियों के परिणाम, चुनौतियों और आगे की योजनाओं को स्पष्ट रूप से साझा किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरदचंद्र मेषपाल ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर प्रयास करने और विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण तैयार करने पर जोर दिया। संकुल प्राचार्य राजेश गुप्ता ने नियमितता, समयबद्धता और सकारात्मक दृष्टिकोण को परिणामों की कुंजी बताया। बीपीओ उमेश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन और प्रस्तुतियों की सराहना की।

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक परविंद गुप्ता, सतीश गुप्ता, शिवशंकर नामदेव, अभय गुप्ता, अजय सिंह, नंदकेश्वर राम, गोपाल गुप्ता, अजय लकड़ा, सुदर्शन गुप्ता, श्रवण पैंकरा सहित अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथी एवं जिले से राजेश नायक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में खुली चर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों ने यह सहमति जताई कि वे इस पहल को अपने विद्यालयों में लागू करेंगे और इसे दस्तावेजित कर आगे भी साझा करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट