जशपुर, टीम पत्रवार्ता,16 नवंबर 2025
जशपुर पुलिस को ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता मिली है। थाना तुमला क्षेत्र की युवती से दुष्कर्म के मामले में तीन वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह (उम्र 28 वर्ष) को पुलिस ने तपकरा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस के अनुसार वर्ष 2022 में थाना तुमला क्षेत्र की 27 वर्षीय युवती ने आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने प्यार और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, और गर्भवती होने के बाद शादी से इंकार कर दिया। मामले में थाना तुमला में धारा 366, 376(2)(N) भादवि एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस ने उसी वर्ष आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन न्यायालय से जमानत पर छूटने के बाद वह लगातार फरार था। न्यायालय के बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद आरोपी उपस्थित नहीं हो रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चल रहे अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर व टेक्निकल टीम से सूचना मिली कि आरोपी तपकरा क्षेत्र में छिपा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक सोनू सिंह, तथा साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे फरार आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।



0 Comments